Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DM सविन बंसल के उठाए सख्त कदम से खलबलीः ऊर्जा निगम, जल संस्थान और गेल पर तीन माह का बैन

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:59 AM (IST)

    देहरादून में सड़क खोदने के बाद उसे समतल न करने पर ऊर्जा निगम जल संस्थान और गेल पर तीन माह का प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने यह कदम सड़कों की खराब स्थिति और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। अब इन एजेंसियों को अगले तीन माह तक रोड कटिंग की अनुमति नहीं मिलेगी।

    Hero Image
    देहरादून के डीएम हैं सविन बंसल। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। विकास कार्यों के नाम पर मनमाने ढंग से सड़क खोदने के मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक और सख्त कदम उठाया है। ऊर्जा निगम, जल संस्थान और गेल के संबंधित ठेकदारों और कार्मिकों पर एफआइआर दर्ज करने के बाद अब इन एजेंसियों पर तीन माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन एजेंसियों को अब अगले तीन माह तक रोड कटिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। सड़कों को खोदने के बाद नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से मिट्टी भरने और समतलीकरण को लेकर कैनाल रोड पर जल संस्थान, माता मंदिर रोड पर ऊर्जा निगम और गेल की गंभीर चूक उजागर हुई थी। तीनों जगह सड़क की ऊबड़खाबड़ स्थिति में नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

    डीएम सविन बंसल।

    डीएम ने ने लगाया तीन महीने का प्रतिबंध

    इसके गंभीरता से लेते हुए पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर एफआइआर दर्ज कराई गई और अब एक कदम बढ़ाते हुए तीन माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसका सीधा मतलब यह है कि तीनों एजेंसियों को रोड कटिंग की नई अनुमति नहीं दी जाएगी।

    दूसरी एजेंसी ले सकेंगी सबक

    जिलाधिकारी का कड़ा कदम सड़क की खोदाई करने वाली दूसरी एजेंसियों के लिए भी सबक होगा। क्योंकि, राजधानी दून में विभिन्न कार्यों और लाइनों की मरम्मत आदि के लिए रोड कटिंग की जब तब अनुमति ली जाती है। सभी एजेंसी रोड कटिंग के बाद उसे समतल करने और मरम्मत में आनाकानी करती हैं। अब प्रशासन के कड़े रुख के बाद नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ की प्रवृत्ति पर कहीं न कहीं विराम अवश्य लग सकेगा।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: बदलने वाला है यूपी का मौसम, पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

    ये भी पढ़ेंः जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं... ओकेंद्र राणा ने ली सपा सांसद सुमन के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी

    किसी भी एजेंसी को रोड कटिंग की सशर्त अनुमति दी जाती है। जिसमें सड़क की खोदाई के बाद दोबारा मिट्टी का भरान, सतह को समतल करना और उसे चलने और वाहनों के लिए ठोस बनाना शामिल है। ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका को कम किया जा सके। इसके बाद भी एजेंसियों की लापरवाही जारी रहने पर कार्रवाई की गई है। सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून