Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Affair में डबल मर्डर...बुलंदशहर में शादी के एक सप्ताह पहले प्रेमिका का कत्ल, फिर खुद के गोली मारकर दे दी जान

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 12:30 PM (IST)

    युवती के साथ जाने एवं शादी तोड़ने से इन्कार करने पर टीटू ने साजिश रची। उसने तमंचा और तीन गोली ली। कमरे में दोनों में करीब आधा मिनट ही बात हुई थी कि टीटू ने नेहा की कनपटी से सटाकर गोली मार दी और फिर खुद को भी एक गोली मारी। मरने से पूर्व उसने तीसरी गोली भी तमंचे में लोड की थी लेकिन इसे वह दाग नहीं पाया।

    Hero Image
    Bulandshahr News: प्रेमिका की हत्या कर युवक ने खुद भी दी जान

    संवाद सूत्र, नितिन त्यागी, स्याना/बुलंदशहर। युवती की शादी की तैयारी के चलते स्वजन कार्ड बांटने के लिए रिश्तेदारियों में गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोसी प्रेमी युवक छत पर कूदकर प्रेमिका के घर में घुस आया और उसने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को युवक के दाहिने हाथ के नजदीक तमंचा और दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं। युवती के पिता ने युवक पर बेटी की हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है।

    स्याना कोतवाली क्षेत्र के नयाबांस गांव निवासी विजयपाल जाटव की 29 वर्षीय पुत्री नेहा की 13 फरवरी को शादी होनी थी। स्वजन शादी की तैयारी में जुटे थे। भाई और पिता गांव व रिश्तेदारों को कार्ड बांटने गए थे, जबकि घर की महिलाएं मकान के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान नेहा नहाने की बात कहकर घर में चली गई। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी युवक 30 वर्षीय टीटू पुत्र वीर सिंह अपनी छत से होते हुए सीढ़ियों से घर में घुस आया। कुछ देर बाद एक कमरे से दो गोलियों की आवाज सुनाई दी।

    ये भी पढ़ेंः जहां महाभारत के पांडवों को जिंदा जलाने की हुई साजिश...जानिए बागपत के इस लाक्षागृह का केस; 53 बरस लगे धरोहर पाने में

    ग्रामीण कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो नेहा और टीटू के शव फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। टीटू के शव के पास तमंचा भी पड़ा मिला, जिसमें एक गोली फंसी थी। एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ भास्कर मिश्रा व कोतवाली निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

    उच्च शिक्षित नेहा को अनपढ़ के इरादों की नहीं थी भनक

    नेहा ने पिछले वर्ष ही बीएड की थी, जबकि उसका प्रेमी टीटू अनपढ़ था। वह गुजरात में लोहे के जाली-गेट बनाने का काम करता था। एक सप्ताह बाद बुलंदशहर से युवती की बरात आनी थी। टीटू दो माह पहले घर लौटा था और फिर काम पर नहीं गया। वह शादी रुकवाने और युवती भागने की जुगत में था, लेकिन नेहा ने उसके प्यार को ठुकरा दिया था। हालांकि काल डिटेल के अनुसार दोनों में बातचीत अभी भी जारी थी।

    ये भी पढ़ेंः Murder Of Sister: मोबाइल देखते-देखते हैवान बन गया भाई; भूल गया वो उसकी बहन है...फिर राज छिपाने के लिए किया कत्ल

    सीओ ने बताया कि टीटू की जेब से मोबाइल बरामद हुआ है। सोमवार को दोनों में 21 बार बात हुई थी। रिश्ता तय होने के बाद से नहीं गया था काम पर टीटू के दो भाई ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते हैं, जबकि तीसरा भी लोहे के जाली-गेट बनाता है। नेहा पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर की थी। दो बड़े भाइयों में सबसे बड़ा सरकारी पशु चिकित्सक है और छोटा पिता के साथ खेती संभालता है।

    सीओ स्याना भास्कर मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल की छानबीन से आशंका जताई जा रही है कि युवती को पड़ोसी के इरादों की भनक नहीं थी।