Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshehar : दूध में गिर गई छिपकली; लड़की ने गलती से पी लिया दूध- खाली ग्लास में जब दिखी छिपकली तो...

    Bulandshehar News सुबह के समय उठकर ज्योति ने बिना देखे दूध पी लिया। दूध पीने के बाद खाली ग्लास में छिपकली पड़ी देखी। इसके बाद ज्योति को उल्टी होने के साथ बेहोशी व चक्कर आने लगे। जब हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उसे इमरजेंसी से ही छुट्टी दे दी गई।

    By Jagmohan SharmaEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Mon, 28 Aug 2023 07:55 PM (IST)
    Hero Image
    Bulandshehar : दूध में गिर गई छिपकली; लड़की ने गलती से पी लिया दूध

    बुलंदशहर : गांव दरियापुर निवासी 25 वर्षीय ज्योति सिंह इन दिनों ससुराल से मायके आई हुई थी। रविवार रात को दूध गर्म करने के बाद ठंडा होने के लिए ग्लास में कर रख दिया। ग्लास में रखा दूध वह रात को पीना भूल गई और उसमें छिपकली गिर गई। सुबह के समय उठकर ज्योति ने बिना देखे दूध पी लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध पीने के बाद खाली ग्लास में छिपकली पड़ी देखी। इसके बाद ज्योति को उल्टी होने के साथ बेहोशी व चक्कर आने लगे। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उसे इमरजेंसी से ही छुट्टी दे दी गई। 

    किशोरी को सांप ने काटा

    अमरगढ़ निवासी एबी सिंह की 12 वर्षीय बेटी भूमिका सोमवार सुबह खेत पर चारा काटने गई थी। चारा काटते समय उसे सांप ने काट लिया। किशोरी के पैर से खून निकलने लगा। किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवा रहे हैं। फिलहाल उसकी हालत में सुधार है। 

    डेंगू के दो नए मरीज मिले

    डेंगू मच्छर का हमला तेज होता जा रहा है। लगातार डेंगू बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं। इसी बीच वायरल बुखार भी तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल में डेंगू बुखार के दो नए मरीज मिले। इसमें अनूपशहर निवासी 18 वर्षीय जय और बराल निवासी 13 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

    डेंगू के ये मरीज तो वो हैं, जोकि जिला अस्पताल तक पहुंच रहे हैं। अब तक जिले में डेंगू के 22 मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही वायरल बुखार और मलेरिया भी धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1600 से अधिक मरीज पहुंचे। इसमें 500 से अधिक मरीज वायरल बुखार के थे। वायरल बुखार के साथ ही लोगों को पेट दर्द की शिकायत भी हो रही है।