Bulandshahr News : सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर सैकड़ों युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी, तीन गिरफ्तार
Bulandshahr News बुलंदशहर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित सौ से अधिक युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने उनके पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। नीरज यादव इस गिरोह का मुखिया है और पुलिस उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर : सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अब तक सौ से अधिक युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
बुधवार को पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना पहासू एवं स्वाट पुलिस टीम ने मंगलवार रात गांव कसूमी मोड़ से नीरज यादव निवासी गांव बिचऊपुर, थाना कम्पीरगंज, जिला गोरखपुर एवं हाल निवासी एफ-ब्लाक सरीपुरा आलम नगर, थाना तालकटोरा लखनऊ, हिमांशु बौद्ध निवासी छोटी जुगौली, थाना गोमती नगर, लखनऊ और सत्येश कुमार उर्फ सतीश निवासी प्रभात नगर, थाना गांधी पार्क धनीपुर मंडी, जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार किया।
आरोपितों के कब्जे से 20 आधार कार्ड, छह परिचय पत्र, चार पोस्टिंग लेटर, 18 नियुक्ति पत्र, यूपी सचिवालय से संबंधित पत्र, प्रशिक्षण संबंधी पत्र, पांच प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति, चार चरित्र प्रमाण पत्र, चार निवास प्रमाण पत्र, छह अंक पत्र समेत अन्य फर्जी कागजात एवं सामान बरामद किया। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित संगठित गिरोह बनाकर बेरोजगार युवकों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते हैं। नीरज यादव गिरोह का मुखिया है। गैंग के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।