Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'रात में घरवालों से अलग होकर मुझसे करो बात, भाई या सर मत कहो,' पंचायत सचिव की ऐसी हरकतों से महिलाकर्मी परेशान

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    Bulandshahr News बुलंदशहर में एक महिला पंचायत सहायक ने पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद डीपीआरओ ने सचिव को निलंबित कर एडीपीआरओ को मामले क ...और पढ़ें

    पंचायत सचिव की हरकत से महिलाकर्मी परेशान (प्रतीकात्‍मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। ग्राम पंचायत की महिलाकर्मी अपने अधिकारी की हरकत से स्वयं को असहज महसूस कर रही है। रात में घरवालों से अलग होकर बात करने के लिए उसे मजबूर किया जा रहा है। महिलाकर्मी ने शिकायत कर सुरक्षा की मांग उठाई तो अधिकारियों में खलबली मच गई। डीपीआरओ ने आरोपित पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया और मामले पर जांच बैठा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीकर कार्यालय आने का पंचायत सचिव पर आरोप

    जिले के एक ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत में महिला पंचायत सहायक कार्यरत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव शराब पीकर कार्यालय आते हैं और अभद्रतापूर्वक बात करते हैं। भाई या सर कहने से मना करते हैं। रात के समय मोबाइल फोन पर बात करने का दबाव बनाते हैं। बेटी या बहन होने का हवाला देने के बाद भी गलत नजरों से देखते हैं। प्यार करने का इजहार तक उनके द्वारा किया गया है।

    शिकायत के साथ आडियो रिकार्डिंग अफसरों को भेजी

    महिला की शिकायत के साथ आडियो रिकार्डिंग भी अफसरों को भेजी गई। इस पर ब्लाक स्तर से शिकायत पर प्रांरभिक जांच हुई तो पीड़ित पंचायत सहायक के आरोपों की पुष्टि हुई। साथ ही गोशाला निरीक्षण, फैमिली आइडी बनाने के साथ विभागीय कार्य में भी लापरवाही प्रकाश में आई। यह रिपोर्ट डीपीआरओ के पास पहुंची तो उन्होंने पंचायत सचिव को निलंबित कर गैर ब्लाक में संबद्ध किया है। साथ ही एडीपीआरओ को मामले की जांच सौंपी है।

    डीपीआरओ नवीन कुमार मिश्रा का कहना है कि ग्राम पंचायत सचिव पर महिला पंचायत सहायक ने आरोप लगाए हैं। बीडीओ की रिपोर्ट में इन आरोपों की पुष्टि हुई है। विभागीय कार्य में भी पंचायत सचिव की लापरवाही मिली है। इस पर उन्हें निलंबित कर गैर ब्लाक में संबद्ध किया है। एडीपीआरओ को जांच अधिकारी नामित किया है।