Bulandshahar: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति ओमपाल को उतारा था मौत के घाट, अब इस मामले में नई बात पता चली
Bulandshahar News बुलंदशहर में ओमपाल की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार किया गया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने ओमपाल को नशे की गोलियां खिलाईं जिससे वह बेहोश हो जाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संवाद सूत्र, जागरण, बीबी नगर (बुलंदशहर)। मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसा ही मामला बुलंदशहर में सामने आया है। ओमपाल की हत्या के मामले में आरोपित पत्नी व भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस प्रकरण में नशीली दवाओं का एंगल भी जुड़ गया है।
आरोपितों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर आरोपितों के फोटो वायरल हो रहे हैं। वहीं स्वजन ने नशे की गोलियों के खाली रैपर भी मौके से मिलने का दावा किया है। भाई ने आरोपितों पर ओमपाल को नशे की गोलियां खिलाए जाने का आरोप लगाया। नशे की गोलियों के प्रभाव से ओमपाल बेसुध हो जाता था।
बीबी नगर के गांव परतापुर में सोमवार की रात ओमपाल पुत्र मोहर सिंह की मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को मृतक ओमपाल का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। मामले की गुत्थी तब उलझ गई जब बड़े भाई रवि करन की 12 वर्षीय बेटी ने स्वयं को प्रत्यक्षदर्शी बताते हुए ओमपाल की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात कही।
रवि करन ने बताया कि वह तीन भाई थे। छोटा भाई ओमपाल अपनी पत्नी प्रीति के साथ उसके पड़ोस में ही रहता था। रवि करन के अनुसार ओमपाल व उसकी पत्नी प्रीति के बीच अभय पुत्र देवीशरण के साथ अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा होता रहता था। सोमवार की शाम को भी 12 वर्षीय बेटी ओमपाल के घर गई थी और वहीं सो गई थी।
ओमपाल की मौत के बाद से उसकी पुत्री गुमसुम डरी हुई थी। इस विषय में जब उसने व उसकी पत्नी सुधा ने पुत्री से प्यार के साथ डरे रहने के विषय में पूछा तो उसने बताया कि सोमवार को जब वह चाची के घर सोई हुई थी तो रात में जैसे ही उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि प्रीति चाची ने हाथ पकड़े थे और अभय चुन्नी से ओमपाल चाचा का गला दबा रहे थे।
यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान से भी शातिर निकली बुलंदशहर की प्रीति, प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, बता दी स्वाभाविक मौत
आरोपित ओमपाल को देते थे नशे की गोलियां
पुलिस ने गुरुवार को प्रीति और अभय को गिरफ्तार कर लिया था। रवि करन ने बताया कि ओमपाल के अंतिम संस्कार के उपरांत उसके कमरे की सफाई के दौरान हत्या में प्रयुक्त चुन्नी के अलावा नशे की गोलियों के खाली रैपर भी मिले थे। इससे साफ है कि आरोपित ओमपाल को नशे की गोलियां देते थे। इससे वह बेसुध हो जाता था। थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि मृतक के स्वजन द्वारा उन्हें दवाइयों के खाली रैपर के विषय में बताया गया था, लेकिन वे खाली और अस्पष्ट थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।