Bulandshahar News : अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौत, गुस्साए स्वजन ने लगाया जाम
Bulandshahar News बुलंदशहर में अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर एक कार ने मजदूर को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार पेड़ से टकरा गई और चालक घायल हो गया। परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया जिसे पुलिस ने शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण खुर्जा (बुलंदशहर)। अलीगढ़-गाजियाबाद हाइवे पर गांव मीरपुर के निकट सड़क किनारे पैदल चल रहे मजदूर को कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार अनियंत्रित हाेेकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार चालक भी घायल हो गया। उधर हादसे के बाद स्वजन ने मौके पर हंगामा करते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया। सीओ ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
गौतमबुद्वनगर जनपद के रबूपुरा क्षेत्र के गांव उटरावली निवासी 40 वर्षीय सुकीम पुत्र हंसराज खुर्जा क्षेत्र के गांव मीरपुर में अपने मामा प्रेमवीर के यहां रहकर मजदूरी करता था। शनिवार की दोपहर हाईवे स्थित गांव मीरपुर के निकट मजदूरी कर रहा था। मजदूरी करने के बाद वह परचून की दुकान से सामान लेने गया था। सामान लेने के बाद वह वापस आ रहा था। तभी अलीगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से मजदूर को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार हादसे के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। कार के पेड़ से टकराने के बाद कार चालक हिमांशु निवासी सलेमपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे से आक्रोशित स्वजन संग ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें- Disha Patani: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग से पहले बागपत में आरोपितों से मिलने आए थे नकाबपोश ! CCTV से रहते थे दूर
सीओ पूर्णिमा सिंह और कोतवाली प्रभारी पंकज राय के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि घायल चालक की हालत गंभीर है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।