सिपाही की शादी में खर्च हुए 40 लाख...फिर भी मांग रहा था ब्रेजा कार, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
Bulandshahar News बुलंदशहर के नरसेना थाने में तैनात सिपाही सनी यादव पर उसकी पत्नी रश्मि यादव ने दहेज मांगने और दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। रश्मि ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और उसके पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, जागरण, ऊंचागांव (बुलंदशहर) । थाना नरसेना में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने दहेज की मांग पूरी न करने और दूसरी महिला से अवैध संबंध का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी के निर्देश पर आरोपित सिपाही के खिलाफ नरसेना थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना नरसेना में तैनात सिपाही की पत्नी रश्मि यादव ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 11 दिसंबर वर्ष 2021 को आरक्षी सनी यादव पुत्र दिनेश चंद निवासी प्रेम नगर शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद के साथ हुई थी।
शादी में उसके पिता ने 40 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ दिन बाद ही सनी यादव दहेज में ब्रेजा कार की मांग करने लगा और मांग पूरी ने करने पर पीड़िता का उत्पीड़न करते हुए मारपीट करने के साथ-साथ दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि उसके पति सिपाही ने एक वर्ष पूर्व खुर्जा जंक्शन चौकी पर तैनाती के समय चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला से अवैध संबंध बना लिए और उसके साथ शादी करने की धमकी देता चला आ रहा है। 16 अक्टूबर वर्ष 2023 पीड़िता ने जिसकी शिकायत तत्कालीन एसएसपी से की थी।
पीड़िता की शिकायत के बाद उसके पति आरक्षी का तबादला थाना नरसेना के लिए कर दिया गया। इसके बाद भी पति का महिला से मिलना जारी रहा। 16 सितंबर 2025 को आरोपित महिला से मिलने के लिए खुर्जा चला गया देर रात को लौटने पर जब पीड़ित आने इसका विरोध किया तो आरोपित पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल होने पर पीड़ित महिला को ऊंचागांव सीएचसी पर भर्ती कराया। आरोप है कि पति ने महिला को पुलिस की वर्दी पहना कर अपने साथ फोटो खिंचवा रखे हैं। थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर आरोपित सिपाही सनी यादव पुत्र दिनेश चंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।