Bulandshahar Accident: मकान के बाहर सो रहे दो भाइयों पर चढ़ी कार, एक की मौत; ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार स्विफ्ट कार दो भाइयों पर चढ़ गई। बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटा भाई बच गया। ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सीओ ने पीड़ित परिवार को शासन से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा देकर जाम खुलवाया।

संवाद सूत्र, जागरण अनूपशहर। अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार गांव जिरौली में मकान के बाहर सो रहे दो भाईयों पर चढ़ गई। इसमें बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई बच गया। पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग पर जाम लगा दिया। सीओ ने पीड़ित परिवार को शासन से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा देकर जाम खुलवाया।
अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम जिरौली में मुख्य मार्ग के किनारे 55 वर्षीय गंगाप्रसाद पुत्र सुरजन लाल का मकान है। गुरुवार की रात को गंगा प्रसाद (टीटू शर्मा) व उसका छोटा भाई बंगाली मकान के बाहर अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे।
आरोप है कि रात 11 बजे अनूपशहर की ओर से आ रही स्विफ्ट कार दोनों की चारपाई पर चढ़ गई। इससे गंगा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बंगाली बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही कार को कब्जे में ले लिया और एक युवक व युवती को हिरासत में ले लिया।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में महिलाओं के डांस पर मचा बवाल, लाठी-डंडे चले, गांव में तैनात किया गया पुलिस बल
पोस्टमार्टम के बाद शुुक्रवार की सुबह गंगा प्रसाद के शव को गांव लाया गया। शव को देखकर गांव में कोहराम मच गया। गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने गंगा प्रसाद के परिवार को शासन की ओर से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की।
मृतक गंगा प्रसाद। (फाइल फोटो)
कुछ ही देर में जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर तथा शासन से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर बाइक सवार युवती की हादसे में मौत, कानपुर से नोएडा जाने के लिए अकेली निकली थी
ग्रामीणों ने बताया कि गंगा प्रसाद के छह बच्चे हैं। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। दो बीघा जमीन से ही वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि स्विफ्ट कार सवार चार लोग अलीगढ़ से अनूपशहर आए थे। देर रात लौटते समय हादसा हुआ था।
कार सवार एक युवक तथा युवती को हिरासत में ले लिया है। कार को भी कब्जे में ले लिया है। मौसेरे भाई मुकेश चंद पुत्र सोहन लाल ने कार चालक सलमान के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।