Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर बाइक सवार युवती की हादसे में मौत, कानपुर से नोएडा जाने के लिए अकेली निकली थी

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 06:20 PM (IST)

    बुलंदशहर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय काजल की मौत हो गई। वह नोएडा से कानपुर की यात्रा पर थी जो लगभग 450 किमी की दूरी है। काजल ने अपनी बाइक से 400 किमी का सफर तय किया था जिसमें उसे लगभग छह घंटे लगे होंगे। पुलिस का मानना है कि लंबी दूरी की यात्रा के कारण थकान और नींद की कमी के कारण यह दुर्घटना हुई।

    Hero Image
    घटना के बाद परिजनों से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर गांव झमका के निकट बाइक सवार एक युवती डिवाइडर से टकरा गई। इसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। नोएडा से कानपुर के दूरी करीब 450 किमी है। 

    काजल बाइक से 400 किमी का सफर तय कर चुकी थी। इस सफर को तय करने में लगभग उसे छह घंटे लगे होंगे। संभवत: 400 किमी का सफर तय करने में युवती पर थकान और नींद हावी हो गई होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण भी दुर्घटना मानी जा रही है। घटना के बाद परिजनों से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

    नोएडा की निजी कंपनी में काम करती थी

    कानपुर के गल्ला मंडी गुलाबपुर निवासी 22 वर्षीय काजल पुत्री धर्मपाल नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्य करती थीं। शनिवार को वह अकेली बाइक से नोएडा आ रही थी। सुबह करीब पांच बजे जैसे ही वह गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर गांव झमका के निकट पहुंचीं, तो बाइक अनियंत्रित हो गई। 

    इसके बाद, वह डिवाइडर से जाकर टकरा गई। इसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

    कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर मौत की खबर सुनकर परिजनों का बुरा हाल है।

    युवती ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

    घर में कहासुनी होने पर एक युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उसे निजी चिकित्सक के यहां पर भर्ती कराया। यहां पर चिकित्सक ने उसे नोएडा के लिए रेफर कर दिया।

    कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शुक्रवार शाम को अपने स्वजन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते युवती ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया और जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर स्वजन को मामले की जानकारी हुई।

    आनन-फानन में स्वजन युवती को नगर के निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने युवती की हालत नाजुक देखकर उसे रेफर कर दिया। इसके बाद स्वजन ने उसे नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर युवती का उपचार चल रहा है और हालत में सुधार बताया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Accident News: थार ने मारी टक्कर… बाइक से छिटककर ट्राले के नीचे आया युवक, पहियों से कुचलकर मौत