Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident News: थार ने मारी टक्कर… बाइक से छिटककर ट्राले के नीचे आया युवक, पहियों से कुचलकर मौत

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 08:33 PM (IST)

    कानपुर में एक दर्दनाक और भयानक सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय लकी गौतम की मौत हो गई। वह अपने चचेरे भाई पीयूष के साथ बाइक से जा रहे थे जब एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही थार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में लकी की मौके पर मौत हो गई जबकि पीयूष बाल-बाल बच गया।

    Hero Image
    थार की टक्कर से बाइक सवार युवक गिरा, ट्राला ने कुचला

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर-इटावा हाईवे पर चकरपुर मंडी के पास तेज रफ्तार थार कार की टक्कर से बाइक सवार दो भाई गिरे, जब तक चालक ब्रेक लगाता एक युवक पहियों से कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी मौत से साथ रहा चचेरा भाई सहम गया। दोनों बिना हेलमेट पहने बाइक से जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सचेंडी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाकर जाम खुलवाया।

    कपड़ों की फेरी को निकले, तभी हुआ हादसा

    पनकी गंगागंज निवासी विनोद गौतम कपड़ों की फेरी करते हैं, जबकि उनकी पत्नी सोनी गौतम एलएलआर अस्पताल में वार्ड आया हैं। विनोद ने बताया कि घर पर 17 वर्षीय भतीजा कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी पीयूष आया था।

    शनिवार को 18 वर्षीय इकलौता बेटा लकी गौतम और पीयूष बाइक से कपड़ों की फेरी करने जाने के लिए रनिया निकले थे, लेकिन सचेंडी चकरपुरमंडी के पास पीछे से आई थार कार उनकी बाइक में टक्कर मारकर निकल गई। हादसे में दोनों गिरे और पीछे से आ रहे एक ट्राला के नीचे बाइक समेत आ गए। 

    पीयूष ताे दूसरी तरफ पहुंचा, जिससे वह बच गया, लेकिन लकी पिछले पहियों से कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गई। सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    जल्दी पहुंचने में पिता भी गिरकर हुए चुटहिल

    दिवंगत लकी के पिता विनोद ने रोते हुए बताया कि बेटे के साथ हादसा होने की सूचना पर वह दूसरी बाइक से जाने लगे, लेकिन हाईवे पर जाम लगा होने व जल्दी पहुंचने के चक्कर में वह गिरकर चुटहिल तक हो गए। 

    पिता ने बताया कि लकी हाईस्कूल का छात्र भी था। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मां सोनी ने जैसे ही बेटे का शव देखा तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्हें बाहर एक स्थान पर बैठाया गया।

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर बाइक सवार युवती की हादसे में मौत, कानपुर से नोएडा जाने के लिए अकेली निकली थी

    हेलमेट न लगाए होने से भाजपा नेता के भाई की सड़क हादसे में मौत

    ब्रह्मनगर के पास एएनडी कालेज के पीछे कार की टक्कर से बाइक सवार युवक दीवार से टकरा गए। हेलमेट न होने से सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक भाजपा नेता के भाई थी।

    नजीराबाद के द्वारिकापुरी निवासी संदीप पासवान भाजपा अनुसूचित मोर्चा में कानपुर उत्तर जिला उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि छोटा भाई 30 वर्षीय लकी पासवान फर्नीचर के काम का ठेका लेते थे। शुक्रवार को वह बाइक से किसी काम से जा रहे थे।

    एनएनडी कालेज के पीछे सड़क पर तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे भाई का सिर एक दीवार से टकरा गया। हेलमेट न लगे होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। लोगों की मदद से उसे एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।