Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में जारी है सांड का आतंक, अब बिजनौर में बुजुर्ग महिला को उठाकर पटका; दर्दनाक VIDEO आया सामने

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 04:34 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर जिले के धामपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक सांड़ वृद्धा को पटकता दिख रहा है। घटना स्योहारा मार्ग स्थित फूल बाग कालोनी की है। उत्तर प्रदेश में ऐसे हमले जारी हैं। बागपत और बुलंदशहर में सांड़ के हमले में बुधवार को दो युवकों की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    यूपी में सांड़ के हमले जारी, बिजनौर में वृद्धा को उठाकर पटका

    संवाद सहयोगी, धामपुर (बिजनौर)। उत्तर प्रदेश में सांड के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को बागपत और बुलंदशहर में बाइक सवार दो युवकों की साड़ के हमले में मौत हो गई थी। अब बिजनौर जिले के धामपुर का बताया जाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड़ एक वृद्धा को पटक देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धामपुर नगर में गुरुवार को सोशल मीडिया मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जिसमें एक सांड़ ने 65 वर्षीय वृद्ध महिला को उठाकर पटक दिया। घटना स्योहारा मार्ग स्थित फूल बाग कालोनी की है। इस घटना की सीसीटीवी वीडियो अब वायरल हुई है।

    हालांकि सीसीटीवी के अनुसार घटना सात सितंबर सुबह लगभग 11:30 बजे की है। महिला इसी कालोनी की एक गली से जा रही थीं, तभी पीछे से आए सांड़ ने उन्हें उठाकर पटक दिया और कुछ देर तक उनके पास ही खड़ा रहा। शोर सुनकर आए आसपास के लोगों ने सांड़ को भगाकर महिला को बचाया।

    बागपत में बाइक सवार युवक के सीने में घुसा दिए सींग, मौत

    बागपत: दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर तहसील के पास बाइक सवार युवक सांड़ से टकरा गया। सांड़ के सींग युवक के सीने में घुस गए, जिससे उसकी मौत हो गई। शहर के गिरधरपुर मुहल्ला निवासी बिलेंद्र का 23 वर्षीय बेटा लक्की मंगलवार सुबह बाइक से गन्नौर हरियाणा में बड़ी बहन डिंपल की ससुराल गया था।

    चाचा तपेंद्र के अनुसार लक्की शाम करीब में आठ बजे लौटते समय जब दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर तहसील के पास पहुंचा तो अचानक किनारे से सांड़ निकलकर हाईवे पर आ गया और उस पर हमला कर दिया। 

    सांड़ का सींग लक्की के सीने में घुस गया। राहगीरों ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में रेफर करने पर स्वजन उसे शाहदरा के अस्पताल ले गए, लेकिन दिल और आंत फटने से लक्की की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- UP News : बागपत से लेकर बुलंदशहर तक सांड़ का अटैक, सीने में घुसा दी सींग... दो युवकों की मौत

    बुलंदशहर में सांड़ ने मारी टक्कर बाइक सवार युवक की मौत 

    बुलंदशहर: कस्बा अहमदगढ़ के पहासू मार्ग पर सांड़ की टक्कर से बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि थाना पहासू क्षेत्र के गांव भैयापुर निवासी सुनील कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह पर मंगलवार देर शाम अहमदगढ़ से अपने गांव लौटते समय सांड़ ने हमला किया था।