UP News : बागपत से लेकर बुलंदशहर तक सांड़ का अटैक, सीने में घुसा दी सींग... दो युवकों की मौत
Baghpat News हरियाणा से लौट रहे युवक की दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर सांड़ से टक्कर हो गई। सांड़ का सींग सीने में लगने से उसकी मौत हो गई। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। इसी के साथ बुलंदशहर जिले में भी सांड़ की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

संवाद सहयोगी, जागरण, खेकड़ा (बागपत)। दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर तहसील के पास बाइक सवार युवक सांड़ से टकरा गया। सांड़ के सींग युवक के सीने में घुस गए, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक हरियाणा से बहन की ससुराल से घर लौट रहा था, वह तीन बहनों का इकलौता भाई व सबसे छोटा था। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गिरधरपुर मुहल्ला निवासी बिलेंद्र का 23 वर्षीय बेटा लक्की ऊर्जा निगम के मीटर लगाने की ठेकेदारी करता था। हाल में उसका शामली के कांधला व गाजियाबाद में काम चल रहा है। मंगलवार सुबह बाइक से गन्नौर हरियाणा में बड़ी बहन डिंपल की ससुराल गया था। चाचा तपेंद्र के अनुसार लक्की शाम करीब में आठ बजे लौटते समय जब दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर तहसील के पास पहुंचा तो अचानक किनारे से सांड़ निकलकर हाईवे पर आ गया।
लक्की ने बचने का काफी प्रयास किया परंतु बाइक सांड़ से टकरा गई। दुर्घटना में सांड़ का सींग लक्की के सीने में घुस गया। राहगीरों ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में रेफर करने पर स्वजन उसे शाहदरा के जीटीबी अस्पताल ले गए, लेकिन दिल व आंत फटने से लक्की की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि उन्हें इस तरह की दुर्घटना की जानकारी नहीं है।
सांड़ की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
संवाद सूत्र, जागरण अहमदगढ़ (बुलंदशहर)। कस्बा अहमदगढ़-पहासू मार्ग पर पर सांड़ की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार थाना पहासू क्षेत्र के गांव भैयापुर निवासी सुनील कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मंगलवार देर शाम सुनील कुमार बाइक से अहमदगढ़ से अपने गांव लौट रहा था।
रास्ते में बीडीएस पब्लिक स्कूल के पास सामने से आए सांड़ ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए शिकारपुर चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि भाई अनिल कुमार ने इतिफाकिया मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।