Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ-पौड़ी हाईवे पर यातायात शुरू होने की उम्मीद बंधी, बैराज पुल की खराबी जांचने एक्सपर्ट मशीन लेकर बिजनौर पहुंचे

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:13 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर में गंगा बैराज पुल दो राज्यों यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट में गैप आने के बाद यातायात करीब एक सप्ताह से बंद है। हालांकि अब इसके जल्द ठीक होने की उम्मीद जगी है। लखनऊ से आई तकनीकी टीम पुल की हालत का आकलन करेगी। एनएचएआइ ने जांच के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

    Hero Image
    मेरठ-पौड़ी हाईवे पर स्थित बिजनौर बैराज पुल

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। गंगा बैराज पुल की खराबी और क्षमता की जांच के लिए तकनीकी एक्सपर्ट बुधवार को एमबीआइयू मशीन लेकर लखनऊ से बिजनौर पहुंच गए। गुरुवार को एक और टीम मौके पर पहुंचेगी। इसके बाद पुल की खराबी की जांच शुरू होगी। मशीन से पूरे पुल की हालत जान ली जाएगी। इसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान व आइआइटी रुड़की के एक्सपर्ट को भेजी जाएगी। हालांकि रुड़की से विशेषज्ञ की टीम को बुधवार को आना था, लेकिन टीम नहीं पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ-पौड़ी हाईवे पर बने गंगा बैराज पुल पर पानी का अत्यधिक दवाब था। पुल के सभी 28 गेट खोल दिए गए थे। हर गेट के सामने पुल दो टुकड़ों में बंटा है। दोनों ओर एक्सपेंशन ज्वाइंट हैं। गत गुरुवार को एक्सपेंशन ज्वाइंट के बीच गैप आ गया। इस वजह से यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। अब गुरुवार को टीम के गंगा बैराज पुल पर पहुंचेगी। इसको लेकर एनएचएआइ ने पूरी तैयारी की है।

    पुलिस की क्षमता जांच के लिए एनएचएआइ ने लखनऊ से एमबीआइयू मशीन को मंगाया है। तकनीकी विशेषज्ञ मशीन के साथ बुधवार देर शाम लखनऊ से गंगा बैराज पुल पर पहुंच गए। गुरुवार को मशीन के साथ आए पुल एक्सपर्ट गंगा बैराज पुल की क्षमता का आकलन तैयार करेंगे।

    आकलन के दौरान नेशनल हाईवे के ज्वाइंट डायरेक्टर और ब्रिज एक्सपर्ट एके श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे। वह गुरुवार सुबह अपनी टीम के साथ गंगा बैराज पर पहुंचेंगे।

    इसके बाद पुल की क्षमता की जांच शुरू होगी। मशीन से जांच के दौरान यह जानकारी की जाएगी कि पुल में कहां-कहां और कितनी खराबी है। पुल की भार क्षमता कितनी है? मरम्मत की कितनी आवश्यकता है।

    जांच रिपोर्ट केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआइ) और आइआइटी रुड़की के ब्रिज एक्सपर्ट को भेजी जाएगी। दोनों संस्थानों के ब्रिज एक्सपर्ट जांच के बाद निर्णय लेंगे और आवश्यकता अनुसार गंगा पुल पर पहुंचकर उसकी मरम्मत का कार्य करेंगे।

    यह भी पढ़ें- बिजनौर बैराज पुल से जा रहे दो पहिया वाहनों पर भी रोक, सिर्फ पैदल यात्री होंगे पार, मेरठ-दिल्ली जाने वाले परेशान

    अभी तक प्रारंभिक जांच में तीन जगह पर पुल में खराबी मिली है। पुल के तीन बेयरिंग खराब हैं। यह जंग की वजह से जाम हो गए हैं। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अमित प्रणव ने बताया कि गुरुवार को पुल की जांच होगी। इसको लेकर एमबीआइयू मशीन मंगवाई गई है।