Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाचा ने बेटे संग मिलकर भतीजे संग किया ऐसा कांड, हर कोई सन्‍न; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    Updated: Sun, 11 May 2025 08:45 PM (IST)

    UP Crime बिजनौर के अल्हेदादपुर खजवा गांव में एक किशोर का अपहरण और हत्या कर दी गई। शव नहर में मिला। पुलिस जांच में पता चला कि किशोर के चाचा ने अपने भाई और बेटे के साथ मिलकर हत्या की जिसके बाद वे पुणे भाग गए। किशोर के पिता ने हत्या का आरोप चचेरे भाई पर लगाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    UP Crime: अपहरण कर किशोर की हत्या, नहर में मिला शव. Concept Photo

    संवाद सूत्र जागरण बढ़ापुर (बिजनौर)। UP Crime: क्षेत्र के गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा के किशोर की अपहरण कर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। किशोर का शव चार दिन बाद रविवार को धामपुर-शेरकोट मार्ग के पास नहर में उतरता मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर बढ़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच में सामने आया है कि किशोर की हत्या पिता के चचेरे भाई ने अपने भाई और बेटे के साथ मिलकर की है। हत्या के बाद पूणे भाग गए। आरोपितों की तलाश में एक टीम पूणे गई है।

    थाने में दर्ज कराया था अपहरण का केस

    बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी 16 वर्षीय चांद पुत्र अब्दुल वाहिद का सात मई की शाम से लापता था। स्वजन ने रिश्तेदारों में फोन कर जानकारी की। स्वजन और ग्रामीणों ने गांव के आस पास उसकी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका।

    यह भी पढ़ें - Ceasefire: युद्ध-विराम के बाद उत्‍तराखंड पर्यटन स्थलों में रौनक लौटने की जगी उम्मीद, कारोबारियों के खिले चेहरे

    अब्दुल वाहिद की पत्नी सलमा ने नौ मई को बढ़ापुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस किशोर की तलाश में छानबीन कर रही थी। शुक्रवाार को अब्दुल वाहिद के चचेरे भाई जुल्फिकार ने मोबाइल फोन पर बताया कि जिसकी तलाश की जा रही है। उसे मारकर खोबेराज नहर में फेंक दिया है। जानकारी होने पर पुलिस ने किशोर की खोज में नहर में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।

    किशोर की हत्या के बाद गांव में जांच करने पहुंचे सीओ व थाना प्रभारी। जागरण

    रविवार की सुबह बढ़ापुर पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोर का शव धामपुर-शेरकोट मार्ग के पास बहने वाली बड़ी नहर में देखा गया है। सूचना पर बढ़ापुर पुलिस स्वजन के साथ मौके पर पहुंची और शव की पहचान स्वजन ने चांद के रूप में की गई।

    एएसपी देहात विनय कुमार सिंह और सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। किशोर आठवीं कक्षा तक का छात्र था। गांव में सैलून का काम सीख रहा था मृतक सात भाई बहनों में चौथे नंबर का था। घटना को लेकर स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। सीओ ने बताया कि गला दबाकर हत्या की गई है।

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: चारधाम में हल्की बारिश-बर्फबारी, मैदानों में तेज बौछार; अगले दो दिन यलो अलर्ट

    आरोपित फरार

    आरोपितों की तलाश की जा रही है। जांच में सामने आया है कि सात महीने पहले चाचा जुल्फिकार की चांद से मारपीट हो गई थी। चांद ने जुल्फिकार से मारपीट कर दी थी। हालांकि, बाद में माफी मांग ली थी। फिर भी जुल्फिकार तब से वह रंजिश पाले हुए था।

    किशोर के पिता का आरोप है कि हत्या में जुल्फिकार का भाई और बेटा भी शामिल है। एएसपी देहात ने बताया कि जांच की जा रही है। अपहरण की केस में धारा और आरोपित के नाम बढ़ाये जा रहे हैं। आरोपित अभी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।