Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थार सवारों ने की एसडीओ से मारपीट, तमंचे के बल पर अपहरण का प्रयास...चार पुलिस हिरासत में

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:39 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के नहटौर में विद्युत उपकेंद्र कार्यालय में घुसकर थार सवार हमलावरों ने एसडीओ से मारपीट की और अपहरण का प्रयास किया। शोर मचाने पर अन्य कर्मचारियों के आने पर आरोपितों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। एसडीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने पूर्व में दर्ज विद्युत चोरी के मामले को हमले का कारण बताया है।

    Hero Image
    ऊर्जा निगम के एसडीओ का अपहरण का प्रयास व मारपीट की। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, नहटौर (बिजनौर): विद्युत उपकेंद्र नहटौर कार्यालय में घुसकर हमलावरों ने शनिवार को एसडीओ से मारपीट की। आरोप है कि उन्हें तमंचा दिखाकर कार में डालकर अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया गया। शोर मचाने पर अन्य कर्मचारियों के आने पर आरोपित फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। नहटौर उपकेंद्र कार्यालय में तैनात एसडीओ विवेक कुमार विश्वकर्मा शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे अपने कार्यालय में थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान क्षेत्र के गांव नवादा चौहान निवासी सात-आठ लोग थार में आए। कार्यालय में घुसकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, दो लोगों के हाथों में तमंचे थे। एक व्यक्ति ने सीने पर तमंचा लगाकर अपहरण कर अपने साथ कार में ले जाने का प्रयास किया। शोर मचाया तो अन्य कर्मचारी वहां आ गए। इस पर आरोपित फरार हो गए।

    एसडीओ ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। देर शाम अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे एसडीओ ने बताया कि 18 सितंबर को विजिलेंस टीम द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि उसी व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ हमला किया है। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चार आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।