Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: पालतू कुत्ता भूरा की वफादारी की लोग कर रहे सराहना, झाड़ियों में पड़े नवजात बच्चे की बचाई जान

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 12:14 PM (IST)

    Bijnor Latest News In Hindi सुनीता का दावा है कि उसके पालतू कुत्ते भूरा ने बच्चे की जान बचाने में मदद की है। यदि भूरा उसे खींच कर झाड़ियों के पास नहीं ले जाता तो बच्चे के बारे में किसी को पता नहीं लगा। वहीं मौके पर अन्य आवारा कुत्ते भी मौजूद थे यदि सुनीता समय पर नहीं पहुुंची तो आवारा कुत्ते बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते थे।

    Hero Image
    Bijnor News: झाड़ियां में मिला नवजात बच्चा, कुत्ते की मदद से पहुंची महिला

    संवाद सूत्र, स्योहारा/बिजनौर। जिले के गांव मकसूदपुर में नहर के पास शुक्रवार देर शाम एक नवजात बच्चा झाड़ियों में मिला। बताया गया है कि गांव निवासी सुनीता देवी का पालतू कुत्ता भूरा सुनीता को खींचकर वहां तक ले गया, सुनीता को झड़ियों से बच्चे की रोने की आवाज आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद वहां कपड़े में लिपटा एक बच्चा दिखाई दिया। लेकिन इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति पुलिस को सौंपने की बात कहकर महिला से बच्चे को ले गया, लेकिन पुलिस को नहीं बताया। इसे लेकर शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद हो गया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बच्चे को उसे सौंपने की मांग की है।

    पालतू कुत्ता झाड़ियों में ले जाने लगा

    थाना क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी सुनीता देवी पत्नी मनोज कुमार के मुताबिक शुक्रवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे वह गांव निवासी बबीता के साथ घर के पास ही मौजूद थी। इसी दौरान सुनीता का पालतू कुत्ता भूरा उसे खींचकर ले जाने लगा। कुत्ता उसे नहर के पास झाड़ियों में ले गया, जहां अन्य कुत्ते भी थे।

    आ रही थी रोने की आवाज

    सुनीता ने सभी कुत्तों को वहां से भगाया, तो झाड़ियों में से एक बच्चे के रोने की आवाज आई। पास जाकर देखा ताे कपड़े में लिपटा हुआ नवजात बच्चा मिला। सुनीता ने उसे गोद में उठा लिया। लेकिन सुनीता का कहना है कि इसी दौरान वहां से क्षेत्र के गांव धींगरपुर निवासी इरफान अपने बेटे के साथ गुजर रहा था। इरफान ने पूछा तो सुनीता ने पूरा मामला बता दिया।

    सुनीता का आरोप है कि इरफान ने बच्चे को पुलिस को साैंपने की बात कहकर उससे बच्चा ले लिया और वहां से चला गया। सुनीता व बबीता ने घर आकर अपने स्वजन को बच्चे के बारे में बताया। शनिवार सुबह उसके स्वजन व ग्रामीण गांव धींगरपुर पहुंचे तो इरफान अपने घर पर नहीं था और बच्चा भी वहां नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने स्योहारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी मौके पर पहुंचे और इरफान के स्वजन से बात की।

    ये भी पढ़ेंः Winter Vacation: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने घाेषित किया शीतकालीन अवकाश, इस दिन तक रहेगी कॉलेजों की छुट्टी

    बच्चे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद, बच्चा लेने पर अड़े 

    थाना प्रभारी ने इरफान से बात की तो पता लगा कि उसने धामपुर के एक निजी अस्पताल में बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया है। इरफान का कहना है कि वह बच्चे को पालेगा। जबकि सुनीता ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने व स्वजन ने बच्चे को उन्हें सौंपने की मांग की है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: स्कूल में छात्रों के माथे से हटाया तिलक, हाथों से कलावा, क्रिसमस से पहले फिरोजाबाद में हंगामा

    थाना प्रभारी का कहना है कि उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, अभी बच्चे का इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया गया है, बच्चे के इलाज के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।