Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Vacation: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने घाेषित किया शीतकालीन अवकाश, इस दिन तक रहेगी कॉलेजों की छुट्टी

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 11:05 AM (IST)

    Winter Vacation In Meerut University विश्वद्यालय एवं कालेजों में शीतकालीन अवकाश 26 दिसंबर से पांच जनवरी तक घाेषित किया गया है। शनिवार को जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि उक्त अवधि में विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के संपंन होंगी। शीतकालीन अवकाश के दौरान समस्त पाठ्यक्रम को पूरा कराने की जिम्मेदारी प्राचार्य और विभागाध्यक्षाें पर होगी।

    Hero Image
    Meerut News: शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने परिसर एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कालेजों एवं संस्थानों में शीतकालीन अवकाश की अवधि में संशोधन किया है। संशोधन आदेश के अनुसार अब शीतकालीन अवकाश 26 दिसंबर से आगामी पांच जनवरी तक रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच जनवरी तक अवकाश

    कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देश पर शनिवार को यह आदेश जारी किया गया है। विश्वविद्यालय ने पहले 26 दिसंबर से लेकर आगामी एक जनवरी तक परिसर, कालेजों एवं संस्थानों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। अब आगामी 26 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

    इस अवधि के मध्य जो भी शिक्षक परीक्षा के दौरान ड्यूटी करेंगे। उनकी ड्यूटी के बदले प्रतिकर अवकाश पूर्व की भांति देय गया। उसे प्राचार्य स्तर पर समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संबंधित प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष की यह भी जिम्मेदारी होगी कि वे अपने संस्थान में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों को स्वयं के स्तर से पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे।

    Read Also: Lucknow News: क्रिसमस-डे पर बदली रहेगी हजरतगंज की यातायात व्यवस्था, दोपहर से लागू रहेगा डायवर्जन, यहां हैं नो पार्किंग जोन एरिया

    रात के तापमान में वृद्धि

    मेरठ और आसपास के जनपदों में रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। आगामी दो तीन दिन में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मेरठ का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रहा जिसमें गत दिन की तुलना में 0.5 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई। इसी तरह दिल्ली में 3.2 की वृद्धि हुई है।

    Read Also: UP News: पति सरकारी नौकर, पत्नी बन गई चोर, आगरा जीआरपी ने पकड़ा तो बोली, शाैक पूरे करने के लिए करती है चोरी

    बुलंदशहर 10.7, बिजनौर 7 और गाजियाबाद में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शनिवार को सुबह शहर के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में धुंध छायी रही। दोपहर में छितराए हुए बाल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके पहले तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। 25 और 26 को एनसीआर में कुछ स्थानों पर बूंदबांदी हो सकती है।

    मौसम विज्ञानी डा. यूपी शाही ने बताया कि दिसंबर में इस बार कम तीव्रता के पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं जिसके कारण दिन में ठंड का असर नहीं देखने को मिल रहा है।