Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: स्कूल में छात्रों के माथे से हटाया तिलक, हाथों से कलावा, क्रिसमस से पहले फिरोजाबाद में हंगामा

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 11:19 AM (IST)

    Firozabad News स्कूल में माथे से तिलक और कलावा हटवाने पर हंगामा। हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी ब्रज प्रांत के पदाधिकारियों ने शनिवार को एसपी सिटी को ज्ञापन सौंप स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है। फादर ने आरोपों को निराधार बताया है। वहीं एसपी ने इस संबंध में शिकायत आने पर जांच कर कार्रवाई की बात की है।

    Hero Image
    Firozabad News: स्कूल में माथे से तिलक और कलावा हटवाने पर हंगामा

    संवाद सहयोगी, फिरोजाबाद। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल पर छात्रों के माथे से तिलक और हाथों से कलावा हटवाने का आरोप है। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। 

    वीरांगना वाहिनी की महानगर अध्यक्ष मधुरिमा वशिष्ठ का आरोप है कि लाइनपार क्षेत्र में संचालित सेंट जोंस स्कूल में मंगलवार को कुछ छात्र तिलक लगाकर और हाथ में कलावा पहनकर गए थे। प्रधानाचार्य ने गीले कपड़े से तिलक हटवाते हुए कलावा भी उतरवा लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिकी दर्ज की जाए

    हिंदू जागरण मंच के महानगर संयोजक रंजीत सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा हिंदुत्व के संस्कारों का दमन करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए। अन्यथा सनातनी संगठन उग्र आंदोलन करेंगे।

    इस दौरान पूजा शर्मा, पूजा जादौन, अनीता सिंह, जयश्री जादौन, बेबी वर्मा, सुनील प्रताप सिंह, दीपक यादव, प्रशांत शर्मा, रविंद्र पाराशर आदि उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ेंः Winter Vacation: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने घाेषित किया शीतकालीन अवकाश, इस दिन तक रहेगी कॉलेजों की छुट्टी

    फादर ने कहा

    वहीं प्रधानाचार्य फादर विनोय का कहना है कि उनके स्कूल में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। स्कूल में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। सुबह भी सर्वधर्म प्रार्थना हो रही है। अगर किसी छात्र के साथ ऐसा हुआ है तो सबसे पहले हमें सूचना देनी चाहिए थी। सभी आरोप निराधार हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: घने कोहरे की चादर में लिपटा आगरा, हाईवे पर कांपे लोग, ये है यूपी में आने वाले दिनों का मौसम का हाल

    एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीरांगना वाहिनी ने जो आरोप लगाए हैं। उसकी जांच सीओ सिटी को दी है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।