Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रेम विवाह का खाैफनाक अंत... पत्नी का सिर दीवार में मारकर हत्या, शराब की आदत ने उजाड़ दिया परिवार

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 01:38 PM (IST)

    Bijnor Crime News In Hindi बिजनौर के कद्दूपुर मिलक गांव में शराब पीने से मना करने पर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। विवाद के बाद पति ने पत्नी के सिर को दीवार से टकरा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image
    पति द्वारा की हत्या में मृतका का फाइल फोटो।

    संवाद सूत्र जागरण कोतवाली देहात (बिजनौर)। कद्दूपुर मिलक में शराब पीने से मना करने पर हुए विवाद में पति ने पत्नी को दीवार से पटककर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कद्दूसपुर मिलक निवासी 30 वर्षीय रिंकेश उर्फ रिंकी का आठ वर्ष पूर्व गांव के ही शेर सिंह के पुत्र गजराज सिंह सैनी से प्रेम हो किया था। जिसके चलते दोनों गांव में ही एक साथ रहने लगे।

    बताया जा रहा है कि गजराज शराब पीने का आदी है। जिसके बाद आए दिन पति-पत्नी में विवाद रहता था। मंगलवार की रात को भी दोनों में विवाद हुआ। बुधवार सुबह दोनों में फिर से विवाद हुआ जिस पर पति गजराज ने पत्नी रिंकेश उर्फ रिंकी के सिर को दीवार में मार दिया। जिसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

    मृतका का फाइल फोटो।

    एएसपी ग्रामीण और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे

    सूचना पर एएसपी ग्रामीण रामअर्ज, सीओ नगीना भरत सोनकर , प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सोलंकी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस ने आरोपित पति गजराज को हिरासत मे ले लिया है।

    ये भी पढ़ेंः संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने किया बड़ा फेरबदल, सत्यव्रत चौकी के प्रभारी बने आशीष कुमार तोमर; कई दारोगा भी बदले

    ये भी पढ़ेंः Transfer In UP: राज्य कर विभाग में बड़ा फेरबदल, 26 सहायक आयुक्त के ट्रांसफर; कई संबद्ध अधिकारियों को भी मिली तैनाती

    सीओ भरत सोनकर ने बताया कि गृह क्लेश के चलते मामला हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, विधिक कार्रवाई प्रचलित है। 

    पारिवारिक विवाद को लेकर घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला

    स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर के मोहल्ला शेखान निवासी एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसके भाई व भतीजों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई-भतीजे उसका मकान कब्जाना चाहते हैं। पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सहसपुर के मोहल्ला शेखान निवासी मुनीर पुत्र यासीन ने बताया कि वह सात भाई हैं। जिसमें उसकी व एक अन्य भाई की कोई संतान नहीं है।

    जमीन कब्जाना चाहता है

    सहसपुर के मोहल्ला शेखान निवासी मुनीर पुत्र यासीन ने बताया कि वह सात भाई हैं। जिसमें उसकी व एक अन्य भाई की कोई संतान नहीं है। आरोप है कि उसका एक भाई और उसके बेटे मुनीर का मकान व जमीन कब्जाना चाहते हैं। उसका आरोप है कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर पर था। इस दौरान लगभग आठ बजे उसका भाई, पत्नी व दो भतीजे लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए और उस पर हमला कर दिया। जिसमें मुनीर घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास लोग मौके पर पहुंचे। जिससे आरोपित मौके से फरार हो गए। आरोप है कि उन्होंने झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने धमकी भी दी।

    सीसीटीवी में कैद घटना

    वहीं पूरी घटना पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर बुधवार को पीड़ित बिजनौर में एसपी से शिकायत करने पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

    थानाध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि मुनीर की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।