Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर बैराज पुल से हल्के चार पहिया वाहनों का संचालन शुरू, लेकिन रोडवेज बसों के लिए करना होगा इंतजार

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:01 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर में गंगा बैराज पुल छोटे वाहनों के लिए खुलने के बाद भी यात्रियों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। मरम्मत के बाद पुल आंशिक रूप से खुला है लेकिन रोडवेज बसों और ट्रकों आदि भारी वाहनों का संचालन अभी भी बाधित है। दिल्ली और मेरठ जाने वाले यात्रियों को लंबा रास्ता तय करने के कारण अधिक किराया और समय लग रहा है।

    Hero Image
    बिजनौर में मेरठ पौड़ी हाईवे पर गंगा बैराज पुल

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर स्थित गंगा बैराज पुल उत्तराखंड के बड़े हिस्से को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि से जोड़ता है। इसे खराबी के चलते गत सात अगस्त को हर प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद मरम्मत शुरू हुई और दो पहिया वाहनों के लिए पुल खोल दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शुक्रवार से 22 दिन बाद कार आदि छोटे व हल्के वाहनों के लिए पुल खोल दिया गया है, लेकिन रोडवेज की बस और ट्रकों का आवागमन अभी बैराज पुल से नहीं होगा। इसके लिए अभी इंतजार करना होगा।

    रोडवेज की बसों में सफर करने वालों की संख्या जनपद में काफी अधिक है और बड़ी संख्या में लोग हर दिन दिल्ली व मेरठ का सफर करते हैं। अब पुल बंद होने से रोडवेज की बसों का संचालन चांदपुर होते हुए धनौरा मंडी और गजरौला से हापुड़ होते हुए दिल्ली के लिए हो रहा है। 

    ऐसे ही गजरौला से गढ़ होते हुए मेरठ के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है। मेरठ व दिल्ली की दूरी बढ़ने से जहां यात्रियों की जेब पर बढ़े किराये का असर है, वहीं अधिक समय भी सफर के दौरान लग रहा है। एआरएम अशोक कुमार ने बताया कि बैराज पुल से रोडवेज की बसों का संचालन न होने से विभाग की आमदनी भी प्रभावित हुई है और यात्रियों को भी दिक्कत हो रही है।

    यह भी पढ़ें- पुलों में बेयरिंग का क्‍या है फायदा ? बिजनौर बैराज पुल के गेट के बेयरिंग में खराबी के कारण वाहनों की आवाजाही है बंद

    पांच सितंबर से चल सकती हैं रोडवेज बसें

    एनएचएआइ के सहायक अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि गंगा बैराज के पुल से चौपहिया वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया है। पुल की की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। एक सप्ताह बाद फिर से पुल की जांच की जाएगी। जांच के बाद हल्के और भारी सभी वाहनों को पांच सितंबर से निकाले जाने की संभावना है।