Updated: Fri, 21 Mar 2025 07:48 PM (IST)
New Excise Policy यूपी में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर! पुरानी दुकानों का स्टॉक खत्म करने के लिए अंग्रेजी शराब आधे दाम पर बेची जा रही है। यह जानते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने जमकर खरीदारी की। कुछ लोगों ने तो घर के लिए शराब की पेटियां तक खरीद लीं। नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल से ई-लाटरी के जरिए आवंटित दुकानें खुल जाएंगी।
जागरण संवाददाता, बिजनौर । New Excise Policy: शुक्रवार को मदिरा के शौकीनों की पौ बारह हो गई। पुराने दुकानों का स्टाक खत्म कने के लिए अंग्रेजी शराब आधे दाम पर बेची गई।
इसकी खबर मिलते ही सुरा प्रेमी खुशी से गदगद हो गए। लोग शराब की दुकानों की ओर दौड़ पड़े। शौकीनों ने लाइन लगाकर शराब खरीदी। लोगों ने दुकानों से पेटी खरीदकर स्टाक जमा किया।
दुकानों का ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन
नई आबकारी नीति के तहत इस बार 339 शराब की दुकानों का ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया है। इनमें देशी शराब की 206 अंग्रेजी और बीयर की 121 और भांग की छह दुकान हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- Chardham Yatra पर आने वाले पर्यटक वाहनों के लिए ये कार्ड जरूरी, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
छह माडल शाप की ई-लाटरी हुई है। एक अप्रैल से लाटरी के तहत मिली दुकानें खुल जाएगी। इस हिसाब से पुरानी दुकानों का स्टाक खत्म होने की समय अवधि 31 मार्च निश्चित है।
![]()
शराब सस्ती हुई तो बिजनौर में रोडवेज के निकट स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर लगी भीड़ । जागरण
पुराना स्टाक खत्म करने की जुगत
दुकान अनुज्ञापी 31 मार्च तक अपना पुराना स्टाक खत्म करने के लिए जुगत में लगे हैं। इसका असर यह है कि शुक्रवार को अंग्रेजी शराब आधे दाम तक पहुंच गई। सिडीकेंट की दुकानों पर एक पेटी पर एक फ्री मिली।
शराब सस्ती हुई तो पीने वालों में खिल गई बांछे
अन्य दुकानों पर तीस से चार प्रतिशत की छूट दी गई। शराब सस्ती हुई तो पीने वालों में बांछे खिल गई। भविष्य के लिए अपना स्टाक जमा करने लगे। लोग गाड़ियों और बाइकों से दुकानों पर पहुंचने लगे।
अंग्रेजी शराब की दुकान पर सुबह से लगी रही भीड़
नगर पालिका पार्क के पास अंग्रेजी शराब की दुकान पर सुबह से भीड़ लगी रही। बहुत लोगों को मायूसी हाथ लगी। स्टाक खत्म होने के बाद लोगों ने हार नहीं मानी। सुरा प्रेमी इधर-उधर की जुगत में लगे रहे। एक दूसरे को फोन कर शराब की बोतल और पव्वे का मूल्य की जानकारी लेते रहे। देहात क्षेत्र में भी छूट पर शराब खरीदी गई। लोगों ने फुटकर में 20 से 30 प्रतिशत छूट से शराब खरीदी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।