शादीशुदा प्रेमिका और प्रेमी दो बच्चों का बाप, दोनों करना चाहते थे शादी, मगर जो हुआ… किसी ने नहीं सोचा!
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपला जागीर में एक शादीशुदा महिला और युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों में दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वे साथ रहने की जिद कर रहे थे। दोनों के परिवार वालों ने उनके रिश्ते का विरोध किया था जिससे दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। गांव पीपला जागीर के रहने वाली शादीशुदा महिला और युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। दोनों चार दिन पहले ही हरिद्वार से गांव आए थे। दोनों में दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साथ रहने की जिद कर रहे थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे।
यह है पूरा मामला
नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपला जागीर निवासी 27 वर्षीय सौरभ और 25 वर्षीय अंशिका रविवार रात किसी समय अपने-अपने घर से लापता हो गए। सोमवार सुबह नौ बजे दोनों गांव के बाहर एक ईंट भट्टे के पास राहगीरों को बेहोश हालत में मिले।
ग्रामीणों ने सौरभ के परिजनों को सूचना दी। परिजन उपचार के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना पर एसओ रविंद्र सिंह अस्पताल पहुंच गए। जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चार दिन पहले ही हरिद्वार से लौटे थे
पुलिस ने बताया कि महिला और युवक शादीशुदा है। सौरभ के दो बच्चे हैं, जबकि महिला के अभी कोई संतान नहीं हैं। जिला मुरादाबाद के कांठ निवासी अंशिका की तीन साल पहले अमित से शादी हुई थी।
सौरभ उत्तराखंड के रौशनाबाद में संचालित फैक्ट्री में नौकरी करता था। महिला भी पति के साथ वहां काम करती थी। दोनों चार दिन पहले ही हरिद्वार के रोशनाबाद से आए थे। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है।
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
एक साथ गांव में दो मौत से मातम पसरा हुआ है। गांव में तनाव भरी शांति है। परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। कोई खुलकर नहीं बोल रहा है। चर्चा है कि दोनों में दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रोशनाबाद में रहकर फैक्ट्री नौकरी करते थे।
दोनों शादी के इच्छुक थे। परिजन इसका विरोध कर रहे थे। शादीशुदा होने के चलते समाज की बंदिशें भी थीं। दोनों की बिरादरी अलग-अलग थी। शायद दोनों को एक साथ रहने पर परिजन राजी नहीं हुए तो उन्होंने मौत को गले लगा लिया। सौरभ दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है।
सीओ राजेश सोलंकी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: प्लेटफार्म पर भीड़ में बैग लेकर खड़ा था युवक, नजर पड़ते ही जीआरपी को हुआ शक… खोलकर देखा तो दंग रह गई पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।