Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफार्म पर भीड़ में बैग लेकर खड़ा था युवक, नजर पड़ते ही जीआरपी को हुआ शक… खोलकर देखा तो दंग रह गई पुलिस

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 06:05 PM (IST)

    बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने शनिवार की रात 45 लाख रुपये कैश बरामद किया और एक युवक को हिरासत में ले लिया। यह कैश बलिया नगर के एक व्यापारी का था जिसे पटना पहुंचाने के लिए हैंडलर अमित शर्मा ले जा रहा था। वाराणसी आयकर विभाग को इस मामले की जानकारी दी गई और रविवार को सुबह आयकर की टीम ने युवक से पूछताछ की।

    Hero Image
    बलिया रेलवे स्टेशन पर तस्कर से बरामद 45 लाख रुपए के साथ जीआरपी और आयकर की टीम।

    जागरण संवाददाता, बलिया। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम शनिवार की रात 45 लाख रुपए कैश बरामद किया। इसके साथ ही युवक को हिरासत में ले लिया है। इसकी जानकारी वाराणसी आयकर विभाग को दी गई। रविवार को सुबह पहुंची टीम ने युवक से पूछताछ की। हैंडलर ने बताया बलिया नगर के किसी व्यापारी का कैश पटना पहुंचाने जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    पुलिस ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची पूर्वांचल एक्सप्रेस में बैठने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी थी। जीआरपी थाना प्रभारी विवेकानंद सिंह की टीम प्लेटफार्म पर सुरक्षा और संदिग्धों की जांच कर रही थी। 

    इसी बीच टीम ने फुट ओवर ब्रिज की सीढियों से नीचे उतरकर ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से 44 लाख 99 हजार 300 रुपए बरामद हुए। 

    मौके पर वह कोई प्रमाणित अभिलेख नहीं दिखा पाया। कड़ाई से पूछताछ में वह अपना नाम पटना के गुलजार बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत माखनपुर निवासी अमित शर्मा बताया। 

    वाराणसी आयकर उपनिदेशक जांच यूनिट- दो के अधिकारी जितेंद्र कुमार की टीम ने आरोपी हैंडलर से पूछताछ करने के साथ ही जरूरी साक्ष्यों को जुटाकर जांच शुरू कर दी है। आयकर की टीम व्यापारी के अभिलेख खंगालने में जुटी हुई है।

    बलिया के व्यापारी का पैसा पहुंचाने जा रहा था पटना

    रेलवे स्टेशन पर बरामद लाखों रुपए का तार बलिया से पटना तक जुड़ा है। बरामद पैसा बलिया नगर के किसी बड़े व्यापारी का है। हैंडलर अमित शर्मा द्वारा पटना के एक व्यापारी तक पहुंचाना था। 

    बताया जाता है कि पैसों को सही सलामत डिलीवरी करने के लिए हैंडलर को मोटी रकम मिलती थी। इस कार्रवाई से बलिया के व्यापारियों में हलचल मची हुई है।

    इसके पहले भी बरामद हो चुका है कैश

    बलिया रेलवे स्टेशन पर यह दूसरी घटना है। इसके पहले 18 दिसंबर को जीआरपी ने कैश बरामद किया था। अभी भी उस कैश को रिलीज नहीं किया जा सका है। अभिलेख नहीं दिखाने पर 22 लाख रुपये को भारत सरकार के खाते में जमा कर दिया गया है। 

    बताया जाता है कि आयकर सहित अन्य कर की चोरी करने के लिए नगर के अधिसंख्य व्यापारी हैंडलर के माध्यम से कैश पहुंचाने का काम करते हैं।

    यह भी पढ़ें: ब‍िजनेसमैन के बेटे ने मह‍िला को जबरन शराब प‍िलाकर पार की हैवान‍ियत की हदें, पति के सामने ही...

    यह भी पढ़ें: 'श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मजबूत प्रहरी बने CRPF के जवान', आपदा प्रबंधन के साथ हर आपात स्थिति के लिए तैयार