Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्‍ताक और सुनील पाल अपहरण-फ‍िरौती मामले में STF के हत्थे चढ़ा पूर्व पार्षद सार्थक चौधरी, पूछताछ जारी

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 03:48 PM (IST)

    मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण और फिरौती वसूलने के मामले में फरार चल रहा पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की बुलंदशहर से बिजनौर पुलिस और एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस उस तक पहुंची है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सर्विलांस की मदद से वह पुलिस के पकड़ में आया है। दो दिन से वह लगाातर पुलिस और अन्य लोगों के संपर्क में था।

    Hero Image
    अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल के अपहरण और फिरौती वसूलने के मामले में फरार चल रहा पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की बुलंदशहर से बिजनौर पुलिस और एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस उस तक पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लवीपाल के साथ-साथ सार्थक चौधरी समेत अन्य लोगों की तलाश का रही है। शुक्रवार को एसटीएफ और स्वाट टीम ने सार्थक को बुलंदशहर से दबोच लिया है। वह कई दिन से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था। दो दिन से बुलंदशहर में ठिकाना बनाए हुआ था। शुक्रवार तड़के एसटीएफ मेरठ और बिजनैर पुलिस ने बुलंदहशर के एक मकान से उसे पकड़ लिया। इस दौरान छत के पीछे से कूदकर भागने का प्रयास किया। पुलिस की टीम गोपनीय जगह लेकर जाकर पूछताछ कर रही है।

    बयानों को क्रॉस चेक कर रही पुल‍िस

    प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि वह यह सब घटनाओं का सूत्रधार लवीपाल व अन्य लोग है। उसे दोस्ती थी और कुछ दिनों वह उससे करीबी लवीपाल ने बढ़ा ली थी। पुलिस उसके बयान को क्रॉस चेक कर रही है। इस गिरफ्तारी के पीछे चर्चा है कि वह सेटिंग से ही पुलिस कि पास पहुंचा है।

    पुल‍िस अधि‍कार‍ियों ने अभी तक नहीं की ग‍िरफ्तारी की पुष्‍ट‍ि

    गुरुवार को उसने मीडिया से भी मुखात‍िब होकर अपनी सफाई रखी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सर्विलांस की मदद से वह पुलिस के पकड़ में आया है। दो दिन से वह लगाातर पुलिस और अन्य लोगों के संपर्क में था। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। एएसपी सिटी बताया कि पुलिस सार्थक साथक जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    बता दें, मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस ने बीते द‍िनों दो आरोपियों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने अपहरण के दौरान प्रयोग की गई स्विफ्ट कार को भी बरामद क‍िया था। अभिनेता को घटना के दिन मुख्य आरोपी ने अपने मकान में बंधक बनाकर रखा था, वहां से ही निकलकर वह चाहशीरी की मस्जिद के पास गए थे। पुल‍िस आरोप‍ियों की तलाश में लगातार दब‍िश दे रही है।

    यह भी पढ़ें: सुनील पाल से पहले हुआ था मुश्ताक का अपहरण, बिजनौर में वसूली गई फिरौती, इवेंट मैनेजर ने दर्ज कराया मुकदमा

    यह भी पढ़ें: मुश्ताक खान अपहरण प्रकरण: हिरासत में लिए गए दो आरोपी, कार भी बरामद… इसी से किडनैप गए थे सुनील पाल