सुनील पाल से पहले हुआ था मुश्ताक का अपहरण, बिजनौर में वसूली गई फिरौती, इवेंट मैनेजर ने दर्ज कराया मुकदमा
बॉलीवुड के हास्य अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान का बिजनौर में अपहरण कर सवा दो लाख रुपये की फिरौती वसूली गई। अभिनेता को 20 नवंबर की शाम दिल्ली एयरपोर्ट से अगवा किया गया था। उन्हें एक घर में ले जाया गया जहां उनके बेटे के खाते से दो लाख रुपये निकाल लिए गए। अभिनेता के इवेंट मैनेजर ने कोतवाली में एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। बॉलीवुड के हास्य अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान का अपहरण कर बिजनौर की चाहशीरी में सवा दो लाख रुपये की फिरौती वसूली गई। किसी तरह मुक्त होकर अभिनेता मुंबई पहुंचे।
20 दिन बाद अभिनेता के इवेंट मैनेजर की ओर से मंगलवार को शहर कोतवाली में अपहरण और फिरौती वसूलने की धारा में केस दर्ज कराया गया है। इस वारदात के पीछे भी कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरणकर्ता लवी पाल व अर्जुन कर्णवाल के ही नाम सामने आए हैं। कॉमेडियन सुनील पाल का भी अपहरण कर मेरठ में 6.45 लाख रुपये की फिरौती वसूली गई थी।
15 अक्टूबर को आई थी कॉल
पश्चिम मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के ओशिवारा सरगम हाउसिंग सोसायटी न्यू लिंक रोड निवासी मुश्ताक मोहम्मद खान जाने-माने हास्य अभिनेता हैं। उनके इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने शहर कोतवाली में एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शिवम ने बताया कि 15 अक्टूबर को राहुल सैनी नाम से उनके पास मोबाइल पर कॉल आई। युवक ने कहा कि मेरठ में कुछ गणमान्य लोगों को सम्मानित करना है। उसने फीस के तौर पर 25 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से एडवांस दे दिए। शेष रकम बाद में देने का आश्वासन दिया।
राहुल ने मुश्ताक का एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट भी चार नवंबर को बुक कराया। 20 नवंबर की शाम मुश्ताक दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे। वहां से राहुल की ओर से बुक कराई कैब में बैठे। एक अन्य व्यक्ति भी कैब में बैठा था।
रास्ते में कैब चालक ने मेरठ में दिल्ली-दून हाईवे स्थित जैन शिकंजी पर गाड़ी रोकी और यहां से अभिनेता को लवी पाल गिरोह ने स्विफ्ट कार में बैठा लिया। एतराज करने पर आरोपियों ने कहा कि आगे यह गाड़ी जाएगी। उस गाड़ी में दो लोग पहले से ही बैठे हुए थे और इस गाड़ी को भी कैब चालक चलाने लगा।
कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों ने चादर अभिनेता के ऊपर डाल दी और गर्दन नीचे रखने को कहा। गाड़ी करीब तीन-चार घंटे चलती रही। इसके बाद आरोपी अभिनेता को एक घर में ले गए, वहां वॉलेट और क्रेडिट कार्ड मांगने के साथ बेटी और पत्नी के खाते की जानकारी ली।
पिन कोड मंगवाकर मुश्ताक के बेटे मोहसिन के खाते से दो लाख रुपये भी आरोपियों ने मंगवा लिए। 21 नवंबर को किसी तरह अभिनेता बंधन मुक्त हुए और अपने एक परिचित की मदद से मुंबई चले गए। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में टीमें लगी हुई हैं।
कनेक्शन तलाशने मुंबई पहुंची मेरठ पुलिस
आरोपी लवी पाल का चरित्र अभिनेता अरुण बख्शी एवं फिल्मी सितारों के साथ एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले के बाद पुलिस अरुण से लवी का कनेक्शन ढूंढ रही है।
इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि लवी का कितने फिल्मी सितारों से कनेक्शन है। देखा जा रहा है कि लवी पाल ने मुंबई में फिल्म कलाकारों तक पहुंच कैसे बनाई। इसके लिए पुलिस की एक टीम को मुंबई भेजा गया है।
चरित्र अभिनेता अरुण बख्शी का कहना है कि वह लवी पाल को नहीं जानते। न ही हाल-फिलहाल में वह मेरठ गए हैं। कहीं किसी इवेंट में उसने मेरे साथ फोटो ले लिया होगा। ऐसे बहुत से फैन मिलते हैं और फोटो ले लेते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।