मुश्ताक खान अपहरण प्रकरण: हिरासत में लिए गए दो आरोपी, कार भी बरामद… इसी से किडनैप गए थे सुनील पाल
अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। साथ ही वारदात में शामिल कार भी बरामद की गई। आरोपियों के पास मिली कार में ही कॉमेडियन सुनील पाल का भी अपहरण किया गया है। जांच में सामने आया है कि दोनों वारदातों में एक ही गिरोह का हाथ है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अपहरण के दौरान प्रयोग की गई स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया है।
अभिनेता को घटना के दिन मुख्य आरोपी ने अपने मकान में बंधक बनाकर रखा था, वहां से ही निकलकर वह चाहशीरी की मस्जिद के पास गए थे। अब पुलिस मुख्य आरोपी लवी पाल, अर्जुन और पूर्व सभासद रिक्की की तलाश में पुलिस मेरठ, उत्तराखंड और दिल्ली में दबिश दे रही है।
बदमाशों ने मिक्सी और बर्तन खरीदे
मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने शहर कोतवाली में राहुल सैनी और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 20 नवंबर को इवेंट के बहाने मेरठ लाकर जैन शिकंजी से अपहरण बिजनौर में बंधक बनाकर रखा गया था। दो लाख की कुल वसूली की गई थी।
इसमें एक्टर के मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन पांच हजार रुपए खतौली के एक दुकान को ट्रांसफर कर मिक्सी समेत अन्य बर्तन खरीदे थे। इसके अलावा मेरठ से भी ऑनलाइन खरीदारी की थी। पुलिस गिरोह को चिह्नित कर चुकी है। पांच टीमें गिरोह की तलाश में लगी है। मुख्य आरोपी लवी पाल, अर्जुन कर्णवाल और पूर्व सभासद सार्थक उर्फ रिक्की फरार है।
नौ बदमाशों में से दो हिरासत में
पुलिस ने गिरोह में शामिल नौ बदमाशों में से दो को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपी शहर के मोहल्ला कस्साबान निवासी अजीम और अचारजान का सैनुदद्दीन उर्फ सैफी है। उनके पास से एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है। कार नजीबाबाद क्षेत्र का रहने वाला राहुल चला रहा था।
राहुल भी इस गैंग में शामिल है। गाड़ी का इस्तेमाल एक्टर मुश्ताक और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड में हुआ था। पूछताछ में बताया कि पुलिस को बताया है कि वह लवी पाल के साथ दूसरी गाड़ी से थे। वह अलग हो गए थे। दोनों घटनाएं इसी गिरोह ने की है।
पुलिस का दावा है कि 20 नवंबर की रात को एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण कर चाहशीरी से सटे रविदास नगर में स्थित लवी पाल के मकान में रखा था, वहां से ही निकलकर चाहशीरी के पास मस्जिद में पहुंचा था। मस्जिद के पास ही एक व्यक्ति मिला था। उससे मोबाइल नंबर लेकर परिजनों से संपर्क साधा। तब परिचित के माध्यम से घर तक पहुंचा।
गिरोह के मुख्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। अब तक जांच में सामने आ चुका है कि दोनों वारदातों में एक ही गिरोह का हाथ है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अहम जानकारी मिली है। उन पर काम किया जा रहा है।
-संजीव बाजपेयी, एएसपी सिटी
तीन राज्यों में दबिश
गिरोह के मुख्य आरोपी लवी पाल, अर्जुन कर्णवाल और रिक्की की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगातार दबिश दे रही है। जगह-जगह छापेमारी गई है। दस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के परिजनों को दबाव बनाने के लिए पकड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।