पत्नी के बाद BSF जवान ने बेटे को गोद में लेकर गंगा में लगाई थी छलांग, PAC के गोताखोरों ने चलाया तलाश को अभियान
Bijnor News बिजनौर के दारानगर गंज की मनीषा रानी ने मंगलवार को गंगा बैराज पुल से छलांग लगा दी थी। शनिवार को मनीषा के पति राहुल अपने बेटे के साथ उसी जगह पहुंचे और उसे गोद में लेकर गंगा में कूद गए। पीएसी के गोताखोरों ने गंगा में तीनों की तलाश की।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। गंगा में कूदने वाले दंपती और उसने मासूम बेटे की की तलाश में रविवार को पीएसी के गोताखोरों ने अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक तीनों का पता नहीं चल सका है। स्वजन गंगा किनारे तलाश कर रहे हैं। गंगा के तट पर डेरा डाले हुए हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
नजीबाबाद के वेद विहार निवासी राहुल की फरवरी 2023 में शहर कोतवाली के गांव दारानगर गंज निवासी मनीषा रानी से शादी हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। राहुल बीएसएफ में रेडियो आपरेटर है। अहमदाबाद कैंट में आठवीं बटालियन में तैनात है।
19 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे मनीषा ने मीरापुर थाना क्षेत्र में गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 17 पर खड़े होकर गंगा में छलांग लगा दी थी। तब से पुलिस मनीषा की तलाश कर रही थी। शनिवार दोपहर राहुल अपने डेढ़ साल के बेटे प्रणव को दवाई दिलवाने की बात कहते हुए किराए की कार से मीरापुर थाने की पुलिस चौकी पहुंचा। मनीषा के बारे में पूछा। इसके बाद उसने बेटे को लेकर बैराज पुल के गेट नंबर 17 छलांग लगा दी।
पीएसी के गोताखोर उसकी तलाश में लगे थे। देर शाम सर्च अभियान रोक दिया गया था। रविवार सुबह फिर से गोताखोरों ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है। स्वजन में भी गंगा बैराज पर पहुंच गए हैं। रिश्तेदार भी गंगा बैराज पुल पर पहुंच गए हैं। गोताखोरों ने स्टीमर से तलाश की गई, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल सका है। नजीबाबाद कोतवाल राहुल कुमार ने बताया कि तीनों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- UP News: BSF जवान ने बेटे को गोद में लेकर गंगा में लगाई छलांग, उसी जगह चार दिन पहले कूदी थी पत्नी
बेसुध पड़ी हैं राहुल की मां
राहुल की मां धर्मवती बेटे-बहू और मासूम पोते के जाने के बाद बेसुध पड़ी हैं। उन्हें बार-बार होश आता है और फिर से बेहोश हो जाती हैं। राहुल का भाई गोपाल और बहन का भी बुरा हाल है। मनीषा के मायके वाले भी गंगा बैराज पहुंचे और जानकारी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।