UP News: BSF जवान ने बेटे को गोद में लेकर गंगा में लगाई छलांग, उसी जगह चार दिन पहले कूदी थी पत्नी
Bijnor News बिजनौर के दारानगर गंज की मनीषा रानी ने मंगलवार को गंगा बैराज पुल से छलांग लगा दी थी उसकी तलाश जारी है। शनिवार को मनीषा के पति राहुल अपने बेटे के साथ उसी जगह पहुंचे और उसे गोद में लेकर गंगा में कूद गए। पुलिस अब मनीषा और उसके पति-पुत्र दोनों की तलाश में जुटी है।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। पत्नी के गंगा में कूदने के पांचवें दिन पति ने डेढ़ साल के बेटे के साथ बैराज पुल के उसी गेट से छलांग लगा दी। पत्नी के बाद अब बिजनौर और मुजफ्फरनगर पुलिस ने दंपती और मासूम बेटे की तलाश शुरू कर दी है। गोताखोर तीनों की तलाश में लगे हैं। युवक BSF में रेडियो आपरेटर है और वर्तमान में अहमदाबाद में तैनात है। घटना के बाद हर कोई हतप्रभ है। स्वजन में कोहराम मचा है।
दोनों ने किया था प्रेम विवाह
शहर कोतवाली के गांव दारानगर गंज निवासी मनीषा रानी की शादी फरवरी 2023 नजीबाबाद के मुहल्ला वेद विहार के रहने वाले राहुल से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। राहुल मूल रूप से गांव गजरौला पैमार का रहने वाला है। राहुल बीएसफ में रेडियो आपरेटर है। अहमदाबाद कैंट में आठवीं बटालियन में तैनात है। छह महीने पहले वह छुट्टी पर आया था। इसके बाद वहां नहीं गया। 19 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे मनीषा नजीबाबाद स्थित ससुराल से चली। उसने दोपहर तीन बजे मीरापुर थाना क्षेत्र में गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 17 पर खड़े होकर गंगा में छलांग लगा दी। घटना की वजह गृह क्लेश बताया गया। तब से पुलिस मनीषा की तलाश कर रही थी। अभी तक मनीषा का पता नहीं चल सका।
शनिवार दोपहर बेटे के साथ पहुंचा राहुल
उधर, शनिवार की दोपहर राहुल अपने डेढ़ साल के बेटे प्रणव के साथ गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 17 पर वहीं पहुंचे, जहां उनकी पत्नी मनीषा ने गंगा में छलांग लगाई थी। राहुल ने भी बेटे को गोद में लेकर उसी जगह से गंगा में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक पिता-पुत्र गहरे पानी में समा गए। सूचना पर शहर कोतवाली, नजीबबाद और मुजफ्फरनगर की मीरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। संयुक्त रूप से अभियान चलाकर पहले मनीषा और अब पिता-पुत्र की तलाश कर रही है। स्वजन भी गंगा बैराज पर पहुंच गए। उनके में कोहराम मचा हुआ है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि दंपती और उनके बेटे की तलाश की जा रही है। परिवारिक कलह घटना की वजह बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।