Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Murder in Bijnor : बाइक खड़ी करने के विवाद में महिला की सिर में ईंट मारकर हत्या, पड़ोसी युवकों ने बोला हमला

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 01:41 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के काजीवाला गांव में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई। पड़ोसियों ने महिला के सिर में ईंट मारकर उसे मौत के घाट उतारा। महिला ने एक सप्ताह पहले शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बिजनौर के गांव काजीवाला में हत्या के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर शुक्रवार दोपहर एक पक्ष ने महिला के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। महिला ने एक सप्ताह पहले आनलाइन शिकायत की थी। वारदात के समय महिला घर पर अकेली थी। पुलिस अधिकारियों घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कोतवाली के गांव काजीवाला निवासी तबक्कल पुत्र सुब्हान के घर के सामने पड़ोसी कलाम पुत्र अय्यूब बुलेट बाइक खड़ी करता था। इसे लेकर कई बार दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई। इस मामले में तब्बकल की पत्नी 50 वर्षीय जुबैदा ने आनलाइन शिकायत की थी। सूचना पर चौकी पुलिस देर शाम मामले की जानकारी करने पीड़ित के घर पहुंचे थे।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह महिला घर पर अकेली थी। पति किसी काम से शहर गया था। बच्चे तोहिद व नूर सबा स्कूल गई। इस बीच पड़ोसी युवकों ने महिला पर हमला बोल दिया। महिला के सिर में ईंट से वार कर हत्या कर दी।

    घटना से गांव में अफरा तरफी मच गई। सूचना पर एएसपी संजीव वाजपेयी, सीओ राकेश वशिष्ठ, शहर कोतवाल उदय प्रताप सिंह मय फोर्स के घटना स्थल पहुंचे।

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारोपित मौके से फरार हो गए। स्वजन चौकी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें- Baghpat News : पति ने महिला की गला घोंटकर की हत्या, बेटा पैदा नहीं होने पर दिए जाते थे ताने

    शहर कोतवाल ने बताया कि बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में मारपीट हुई है। स्वजन तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं।