Bijnor: 'मुझे सुलेमान ब्लैकमेल कर रहा है', मुम्बई रह रहे पति को वीडियो काल पर यह बताते हुए महिला ने निगला जहर, मौत
Bijnor News बिजनौर में एक महिला ने पति से वीडियो काल करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला को एक युवक परेशान कर रहा था जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि आरोपित सुलेमान उसकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। विवाहिता ने पति से वीडियो काल पर बात करने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि एक युवक उसे परेशान कर रहा था। इसी से आहत होकर उसने जहर खाया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है मामला
शहर कोतवाली के गांव टिक्कोपुर निवासी अजरा परवीन पुत्री दिलशाद का निकाह तीन साल पहले कोतवाली देहात के गांव उमरी के अफजाल के साथ हुआ था। अफजाल मुंबई में गाड़ियों की डेंटिंग का काम करता है। अजरा कुछ समय से बिजनौर के मुहल्ला चाहशीरी में किराए के मकान में अकेली रहती थी।
शनिवार सुबह उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन व मायके वाले भी मौके पर पहुंचे। महिला के पति ने बताया कि शुक्रवार रात दो बजे उसने वीडियो काल की थी। बातचीत के दौरान बताया कि किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव सराय इम्मा निवासी सुलेमान उसे परेशान करता है। उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
इसके बाद उसकी पत्नी ने जहर खा लिया। हालांकि, चर्चा है कि वीडियो काल पर पति-पत्नी में विवाद भी हुआ था। मृतक के पति की तहरीर पर आरोपित सुलेमान के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।