Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर में आवारा कुत्तों के हमले में हो चुकी है दो बच्चों और एक महिला की मौत, सांड़ ने मार डाला था किसान

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:42 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर जिले में बेसहारा पशुओं और आवारा कुत्तों का आतंक जारी है जिससे लोगों की जान खतरे में है। पिछले चार महीनों में कुत्तों के हमलों से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है। सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के कारण कई दुर्घटनाएं हुई हैं। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे लोगों में डर का माहौल है।

    Hero Image
    बिजनौर में आवारा कुत्तों के हमले में हो चुकी है दो बच्चों और एक महिला की मौत

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। जनपद वासियाें के लिए बेहसारा पशु और आवारा कुत्ते जान लेवा साबित हो रहे हैं। हर दिन जनपद में 250 से अधिक लोग जहां कुत्तोें के हमलों के शिकार हो रहे हैं, वहीं चार माह में दो बच्चों और एक महिला को कुत्ते हमलाकर जान से मार चुके हैं। ऐसे ही सड़कों के घूम रहे बेसहारा पशुओं का हाल है। बेसहारा पशुओं को पकड़कर गोआश्रय स्थल में संरक्षित करने के तमाम दावे विभाग कर रहा हैं। लेकिन अभी भी पांच हजार से अधिक बेहसारा पशुओं खुले में घूम रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धामपुर में सांड ने एक वृद्धा को उठाकर पटक दिया। मौके पर आए लोगों ने किसी प्रकार वृद्धा की जान बचाई। यह घटना पहली नहीं है। कुछ दिन पहले नजीबाबाद क्षेत्र में भी एक किसान को सांड ने पटककर मार डाला था। बाद में किसी प्रकार हिंसक हुए सांड को पकड़कर गोआश्रय स्थल भेजा गया। जबकि लोग पहले से ही हिंसक हो चुके सांड को पकड़वाने की मांग कर रहे थे। लेकिन किसान की मौत के बाद विभाग जागा। पशु पालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार उनके द्वारा संचालित गोआश्रय स्थलों में दस हजार से अधिक पशु संरक्षित है। जबकि अभी भी जनपद में पांच हजार से अधिक पशु खुले में घूम रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में जारी है सांड का आतंक, अब बिजनौर में बुजुर्ग महिला को उठाकर पटका; दर्दनाक VIDEO आया सामने

    बेसहारा पशुओं के कारण हुए हादसों में भी आधा दर्जन युवक सड़क पर जान गवां चुके हैं। ऐसे ही बात आवारा कुत्तों की करें तो जनपद भर में आतंक मचाया हुआ है। गुरुवार को भी एक बच्चे को कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जनपद के सभी 18 निकायों और ग्राम पंचायतों में कुत्तों को पकड़कर नसबंदी कराने को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया गया। जबकि हर दिन आवारा कुत्ते 250 से अधिक लोगों को शिकार बना रहे हैं। एक माह पहले अफजलगढ़ क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने हमला कर एक चार साल की बच्ची और 55 साल की महिला को हमला कर मार डाला था। इसके बाद भ् कोई कारगर उपाय नहीं किए गए।