Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में खतरनाक सांपों का घरों में निकलना जारी, अब SP आवास पर मिला रसल वाइपर

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर में एसपी आवास पर रसेल वाइपर सांप निकलने से दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। जानकारों का कहना है कि गर्मी और उमस के कारण सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं जिससे घरों में सांप निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। वन विभाग की टीम लगातार सांपों को पकड़कर लोगों को जागरूक कर रही है।

    Hero Image
    एसपी आवास से पकड़ा गया रसल वाइपर सांप।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। एसपी आवास पर रसल वाइपर सांप निकलने से हड़कंप मचा रहा। वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ा। कुछ दिन पहले भी एसपी आवास पर रसल वाइपर सांप ही निकला था। वन विभाग की टीम हर रोज लगभग एक दर्जन सांप पकड़ रही है। सांप के डसने पर अस्पताल में जाकर उपचार कराने को जागरूक किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दिन से घरों में सांप निकलने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पाश कालोनी में भी घरों में सांप निकलना कोई बड़ी बात नहीं रह गया है। घरों में रसल वाइपर, कोबरा, कामन करैत जैसे जहरीले सांप लगातार मिल रहे हैं। इसके अलावा राक पायथन और रेट स्नेक सांप मिलना भी आम हो गया है। वन विभाग द्वारा नियुक्त किए गए सर्पमित्र लगातार घरों में जाकर सांप पकड़ रहे हैं।

    सोमवार को सर्पमित्र अमित कुमार को राक पायथन सांप ने डस भी लिया था। मंगलवार को एसपी आवास पर फिर से सांप दिखाई दिया। सर्पमित्र पहुंचे तो कोने में रखे सामान के पीछे रसल वाइपर सांप छिपा हुआ था। यह सांप तेज नहीं भाग सकता है। टीम ने सांप को पकड़ लिया और बोरी में बंद करके जंगल में छोड दिया। इससे पहले एसपी आवास और डीएम कार्यालय के सामने से भी सांप पकड़े जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- घर में आए सांप को पकड़ने के दौरान लोगों ने कि‍या शोर, वन कर्मी का ध्‍यान भटकते ही सांप ने डस लि‍या और...

    गर्मी और उमस में नहीं रह पाते हैं सांप

    अभी मौसम में बहुत गर्मी और उमस है। सांप गर्मी में बिलों में नहीं रह पाते हैं और गर्मी से बचने और शिकार के लिए वे बिलों से बाहर आ जाते हैं। सर्दी में सांप बिल में रहना पसंद करते हैं और धूप सेंकने के लिए ही बिल के बाहर आते हैं। कई बार कुछ सांपों को कई कई दिन तक उनके बिल के पास धूप सेंकते हुए देखा जा सकता है। अभी अक्टूबर में सांपों के पकड़े का सिलसिला ऐसे ही चलते रहने की आशंका है। 

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में पकड़े गए दस रसल वाइपर सांप, यह देता है कोबरा से भी दर्दनाक मौत, डसने पर समय पर इलाज जरूरी

    क्षेत्रीय वनाधिकारी महेशचंद्र गौतम का कहना है कि सांप दिखने की सूचना पर टीम तुरंत मौके पर जा रही है और सांपों को पकड़ रही है। रसल वाइपर जहरीला सांप होता है। सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा जा रहा है।