Bijnor : SDM रितु रानी से रंगदारी मांगने के मामले में नया तथ्य उजागर, इससे पुलिस को जांच में हो रही मुश्किल
Bijnor News बिजनौर में एसडीएम धामपुर रितु रानी को वाट्सअप पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था। उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। एसडीएम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच में जुटी है।

संवाद सहयोगी, जागरण धामपुर (बिजनौर)। एसडीएम धामपुर रितु रानी को जान से मारने की धमकी और 15 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित ने वर्चुअल(इंटरनेट) काल के माध्यम से मैसेज भेजा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस नंबर से मैसेज आए थे, उससे पहले प्लस 46 ( 46) कोड लगा है। जो यूरोपीय देश स्वीडन का नंबर है। सर्विलांस टीम इस नंबर के आधार पर जांच में जुटी है, वहीं स्थानीय पुलिस भी कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
बीती 24 जुलाई को धामपुर एसडीएम रितु रानी के सीयूजी नंबर के वाट्सएप पर जान से मारने की धमकी और 15 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मैसेज आया था। उनकी तहरीर पर उसी दिन मुकदमा दर्ज हो गया था। मामले की जांच में जिला पुलिस मुख्यालय की सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।
जिस नंबर से मैसेज आया था उसकी जांच करने पर पता लगा कि उसके आगे प्लस 46( 46) कोड लगा हुआ था, जिससे यह बात सामने आई है कि मैसेज करने वाले ने वर्चुअल (इंटरनेट) काल के जरिए वर्चुअल नंबर बनाकर मैसेज किए हैं। जिस प्रकार भारत में कालिंग कोड प्लस 91( 91) है, इसी प्रकार प्लस 46( 46) कोड स्वीडन देश का है। जिससे स्पष्ट है कि अपराधी ने इंटरनेट काल के जरिए ही एसडीएम को मैसेज किए हैं। एसडीएम को डराने के लिए मैसेज के साथ तमंचे के फोटो भी भेजे गए थे।
वर्चुअल नंबर के कारण ट्रेस करना हो रहा मुश्किल
वर्चुअल नंबर होने के कारण इस नंबर को ट्रेस करना काफी मुश्किल हो रहा है। हालांकि सर्विलांस टीम गहनता से जांच में जुटी हुई है। एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव ने बताया कि किसी सामान्य मोबाइल नंबर से नहीं बल्कि वर्चुअल नंबर से मैसेज किया गया है, जिस कारण नंबर ट्रेस करना आसान नहीं है। आज के इंटरनेट के युग में अपराधी अक्सर वर्चुअल नंबर जनरेट करके इस तरह के अपराध करते हैं। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम जुटी हुई है, जल्द ही मामले का राज फाश किया जाएगा।
स्थानीय व्यक्ति के होने की आशंका
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस प्रकार एसडीएम को धमकी देने में स्योहारा के तंजील अहमद हत्याकांड का जिक्र किया गया है, इससे लगता है कि मामले में कोई स्थानीय व्यक्ति शामिल हो सकता है। जिसे एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद के हत्याकांड की पहले से ही जानकारी रही होगी, इसलिए उसने एसडीएम को डराने के लिए इसका जिक्र किया है। वहीं एसडीएम से इतनी बड़ी रकम मांगने को लेकर किसी परिचित के होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bijnor News : SDM धामपुर रितु रानी को जान से मारने की धमकी, मांगी 15 लाख की रंगदारी
सीओ को सौंपा ज्ञापन
धामपुर : नगर की गणेश चौथ समिति के संस्थापक व समाजसेवी विजय कुमार जैन ने एसडीएम के मामले में सीओ अभय कुमार पांडेय को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि एसडीएम जैसे प्रशासनिक अधिकारी को जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगना गंभीर विषय है। अधिकारियों के साथ ऐसा होगा तो आम जनता के साथ क्या होगा। उन्होंने जल्द ही मामले का राजफाश कर अपराधियों को सजा दिलाए जाने की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।