इंतजार की घड़ियां खत्म, बिजनौर बैराज पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू होने की आ गई तारीख, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
Bijnor News बिजनौर में गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 21 की मरम्मत पूरी हो गई है। सभी खराब बेयरिंग बदल दिए गए हैं। अब केवल गेट नंबर 28 के पेडस्टल की मरम्मत होनी है। शनिवार से हल्के वाहनों के लिए पुल खोला जाएगा। भारी वाहनों को एक सप्ताह बाद अनुमति दी जाएगी। मरम्मत कार्य के दौरान दोपहिया वाहनों पर रोक से यात्रियों को परेशानी हुई।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। मेरठ पौड़ी हाईवे पर स्थित गंगा बैराज पुल की गेट नंबर 21 पर बेयरिंग लगाने का कार्य पूरा हो गया है। चारों खराब बेयरिंग बदल दिए गए हैं। अब सिर्फ गेट नंबर 28 के खराब पेडस्टल की मरम्मत की जाएगी। पेडस्टल का कार्य पूरा होने के बाद शनिवार से भारी वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही गंगा पुल से शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर एनएचएआइ ने तैयारी पूरी कर रही है।
सात अगस्त से लगाई थी रोक
पहाड़ों पर बरसात से उफनी गंगा के दबाव से गंगा बैराज के पुल के स्लैब के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ गया था। सात अगस्त के बाद से गंगा बैराज पुल पर दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी पर रोक लगा दी गई है। ब्रिज एक्सपर्ट ने पुलों की जांच की थी। जांच में पाया था गंगा पुल के गेट 20-21 के बीच की गार्डर के बेयरिंग खराब हो चुके हैं। गेट 28 के पेडस्टल पर खराबी थी।
एक सप्ताह पहले मेरठ की एक ब्रिज मेंटीनेस कंपनी ने मरम्मत शुरू कर दी थी। मरम्मत कार्य के दौरान तकनीकी विशेशज्ञों ने दो फाटकों के स्लैब के नीचे जैक लगाकर उन्हें उठा दिया था। गैप को कम किया था। टीम ने गेट-20 और 21 के गार्डर के नीचे नए पेडस्टल बना दिए थे। दोनों ओर से चारों खराब बेयरिंग हटा दिए थे।
दो बेयरिंग सोमवार और दो बेयरिंग मंगलवार को दिए गए हैं। इसके चलते गेट नंबर 21 की मरम्मत की पूरी हो गई है। अब सिर्फ गेट 28 के पेडस्टल की मरम्मत होनी है। एक-दो में पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जैक पर उठाए बिजनौर बैराज पुल के स्लैब, दो सप्ताह से बंद मेरठ-पौड़ी हाईवे पर यातायात सुचारू होने की उम्मीद बढ़ी
एनएचएआइ के सहायक अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि मुख्य कार्य पूरा हो गया है। तकनीकी मुआयना के बाद शनिवार से भारी वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। एक सप्ताह बाद भारी वाहनों को अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- पुलों में बेयरिंग का क्या है फायदा ? बिजनौर बैराज पुल के गेट के बेयरिंग में खराबी के कारण वाहनों की आवाजाही है बंद
निर्माण कार्य के लिए दोपहिया वाहनों पर रही रोक
गंगा बैराज पुल पर मरम्मत के कार्य के लिए दौरान दोपहिया वाहनों पर रोक रही। पुलिस व एनएचएआइ कर्मचारी बेरीकेटिंग लगाकर वाहनों को रोक दिया जाता था। इसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थी। इस वजह से दोपहिया सवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।