Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर में महिला की जान लेने वाला गुलदार पिंजरे में फंसा, लेकिन अभी पूरी तरह टला नहीं है खतरा, इलाके में एक और...

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:22 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के इस्सेपुर गांव के जंगल में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में गुलदार फंस गया। माना जा रहा है कि इसी गुलदार ने दो दिन पहले गांव निवासी मीरा देवी को मार डाला था। वन विभाग अभी इलाके में काम्बिंग अभियान जारी रखेगा क्योंकि दो दिन पहले क्षेत्र में दो गुलदार देखे गए थे।

    Hero Image
    बिजनौर में महिला की जान लेने वाला गुलदार पिंजरे में फंसा

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। वन विभाग के गांव इस्सेपुर के जंगल में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में सोमवार रात को गुलदार फंस गया है। माना जा रहा है कि इसी गुलदार ने दो दिन पहले मीरा देवी को उनके स्वजन के सामने मार डाला था। हालांकि विभाग अभी काम्बिंग अभियान जारी रखेगी। दो दिन पहले क्षेत्र में दो गुलदार दिखे थे। दूसरे गुलदार को भी पकड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलदार नजीबाबाद क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों को मार चुका है। पांच सितंबर को गांव कंदरावाली में गुड़िया और आठ सितंबर को हर्ष को मारा था। 14 सितंबर को गांव इस्सेपुर के जंगल मे मीरा देवी को गुलदार ने निशाना बनाया था। ये तीनों इलाके आसपास हैं और गुलदार तीनों हमलों में एक ही गुलदार को शामिल मान रहा था।

    गुलदार के लगातार हमलों से आक्रोशित किसान भाकियू अराजनैतिक के बैनर तले वन विभाग के बिजनौर और नजीबाबाद कार्यालय में धरना दे रहे हैं। सोमवार को पदाधिकारियों ने वन विभाग के बिजनौर कार्यालय में गाय-बछड़े, भेड़ और बकरी भर दी थीं। इसके अलावा नगीना सांसद चंद्रशेखर ने भी समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट में धरना दिया था।

    यह भी पढ़ें- Bijnor News : महिला को पहले गुलदार ने मारा और बाद में सिस्टम ने...उपचार छोड़िए, एंबुलेंस तक नहीं मिली

    वन विभाग को रविवार रात खेतों में गश्त के दौरान इलाके में दो गुलदार होने की पुष्टि हुई थी। गांव इस्सेपुर के खेतों में एक गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे के पास आया था लेकिन अंदर नहीं गया था। सहायक वन संरक्षक ज्ञान सिंह ने पिंजरों की लोकेशन को थोड़ा बदलवा दिया था। सोमवार रात भी दो टीम ट्रेंकुलाइज गन लेकर गुलदार के इंतजार में बैठी रही लेकिन वह नहीं आया। मंगलवार सुबह पिंजरों को देखा गया तो इस्सेपुर के खेतों में रखे एक पिंजरे में गुलदार फंसा मिला।

    यह भी पढ़ें- Bijnor News: DFO आफिस में भाकियू ने बांधे पशु, गुलदार के हमले में 12 दिन में तीन बच्चों सहित चार मौतों पर आक्रोश

    उधर, इस मामले में डीएफओ अभिनव राज का कहना है कि गुलदार को पिंजरे में पकड़ लिया गया है। अभी काम्बिंग जारी रहेगी। लग रहा है कि वहां दो गुलदार हैं। उसे भी पकड़ा जाएगा।