Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News : गुलदार के हमले में गई महिला की जान, परिवार को सहायता के मुद्दे पर क्या बोले अधिकारी ?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:29 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के नजीबाबाद में गुलदार के हमले में मारी गई मीरा के परिवार को प्रशासन आर्थिक सहायता देगा। मृतका के पति को खेती करने के लिए जमीन का पट्टा दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा। प्रशासन परिवार की आजीविका सुधारने के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहा है।

    Hero Image
    मीरा के स्वजन को सांत्वना देते डीएफओ, सीओ और तहसीलदार। सौ. प्रशासन

    अनुज कुमार शर्मा, जागरण, नजीबाबाद (बिजनौर)। गुलदार के हमले में जान गंवाने वाली महिला मीरा के परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उसके पति महेंद्र सिंह के नाम पर प्रशासन खेती करने के लिए गांव में ही पट्टा आवंटित करेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। अफसरों के अनुसार बंजर, ऊसर और नवीन परती आदि की भूमि को ही पात्र के नाम पर आवंटित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि रविवार को तहसील नजीबाबाद के ग्राम इस्सेपुर में गुलदार के हमले में अनुसूचित जाति की 32 साल की मीरा पत्नी महेंद्र सिंह की मौत हो गई थी। वन विभाग और प्रशासनिक अफसरों ने मृतका के घर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है।

    मृतका का परिवार बहुत गरीब है और उसका पति महेंद्र सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। इसके अलावा उसकी आजीविका का कोई सहारा नहीं है। प्रशासन ने आंकलन के बाद उसे गांव में ही खेती करने के लिए जमीन का पट्टा करने का मन बनाया है, जिससे की आजीविका चलाने में कोई दिक्कत न आए। दंपति की करीब आठ साल की बेटी है।

    जमीन मिलने के बाद से उसका भरण-पोषण आसानी से हो सकेगा। महेंद्र सिंह की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए सरकारी मदद के रूप में मृतक आश्रित को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसमें चार लाख रुपये सरकार देगी, जबकि एक लाख रुपये का सहयोग वन विभाग का रहेगा। इसके अलावा सरकार की ओर से खेती करने के लिए जमीन का आवंटन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bijnor News: DFO आफिस में भाकियू ने बांधे पशु, गुलदार के हमले में 12 दिन में तीन बच्चों सहित चार मौतों पर आक्रोश

    एसडीएम नजीबाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम इस्सेपुर में मीरा की गुलदार के हमले में हुई मौत बेहद ही दुखद घटना है। प्रशासन शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता है।

    यह भी पढ़ें- Bijnor News : महिला को पहले गुलदार ने मारा और बाद में सिस्टम ने...उपचार छोड़िए, एंबुलेंस तक नहीं मिली

    मृतका के पति महेंद्र के नाम पर पट्टा आवंटित किया जाएगा, जिससे कि महिला के परिवार की आजीविका चलने में सहायता मिल सके। कितनी जमीन दी जाएगी, इसका जल्द ही आंकलन किया जाएगा।