Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी कर रही थी मोबाइल पर बात, आगबबूला पति ने उस्तरे से काट दिए बाल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:11 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के नगीना देहात क्षेत्र में एक पति ने पत्नी के मोबाइल पर बात करने से नाराज़ होकर मारपीट की और उस्तरे से उसके बाल काट दिए। महिला का आरोप है कि पति ने मारपीट कर मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया।

    Hero Image
    पत्नी कर रही थी मोबाइल पर बात, आगबबूला पति ने उस्तरे से काट दिए बाल (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में अजीब घटना सामने आई है। रात में मोबाइल फोन पर बात करने से नाराज पति ने पत्नी से मारपीट कर उस्तरे से उसके बाल काट दिए। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति-पत्नी में चल रहा है विवाद

    कस्बा बढ़ापुर निवासी एक महिला का निकाह नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से 12 साल पहले हुआ था। दंपती के तीन बच्चे हैं। पिछले कुछ समय से दंपती में विवाद चल रहा है। बुधवार रात महिला के मोबाइल फोन पर एक काल आ गई। वह बात करने लगी। 

    उस्तरे से बाल काटकर किया गंजा

    महिला का आरोप है कि इस पर उसके साथ पति ने मारपीट कर मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया। इस दौरान पत्नी के सिर के उस्तरे से बाल काट दिए और गंजा कर दिया। आरोप है कि इसके बाद मारपीट कर वहां से फरार हो गए। अगले दिन पीड़िता की तहरीर पर नगीना देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया। उधर, मुकदमा दर्ज होने के कुछ देर बाद ही गुरुवार दोपहर बाद महिला आरोप से मुकर गई। उसका कहना है कि उसने खुद ही बाल काटे हैं। हालांकि, पुलिस ने पति का शांतिभंग में चालान कर दिया।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले के मेले में स्टेज पर सरेआम बदसलूकी से भड़की महिला कलाकार, आरोपित को चप्पलों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

    आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार

    थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पत्नी की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पहले पति पर बाल काटने का आरोप लगाया था, लेकिन रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद में उसने खुद ही बाल काटने की बात स्वीकार की। फिलहाल विवाद को देखते हुए पति का शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया, बाद में उसे थाने से जमानत दे दी गई। दोनों साथ चले गए।