यूपी के इस जिले के मेले में स्टेज पर सरेआम बदसलूकी से भड़की महिला कलाकार, आरोपित को चप्पलों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
Bijnor News बिजनौर के हल्दौर में गुदड़ी दोयज मेले में महिला कलाकार ने एक युवक पर बदसलूकी का आरोप लगाया और उसकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला शांत किया और जांच शुरू कर दी। इसका वीडियो वायरल भी वायरल हो रहा है। घटना के बाद कलाकारों के दल को मेले से निकाल दिया गया।

संवाद सूत्र जागरण, हल्दौर (बिजनौर)। प्राचीन गुदड़ी दोयज मेले में युवक ने महिला कलाकारों से अभद्रता की। स्टेज पर सरेआम बदसलूकी से आक्रोशित एक महिला कलाकार ने उसे चप्पलों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला बामुश्किल शांत किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
गुरुवार रात करीब 11 बजे मंडली की कुछ महिला कलाकार अपने अन्य सहयोगियों के साथ कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान एक युवक वहां पहुंच गया और उसने महिला कलाकारों के साथ स्टेज पर खुलेआम अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। एक महिला कलाकार के साथ बदसलूकी भी की। इससे खफा होकर एक महिला कलाकार ने उसकी दौड़ा-दौड़ा कर चप्पलों से जमकर धुनाई की ।
इसी दौरान किसी ने इसका मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल आरोपित को आक्रोशित महिला कलाकार के चंगुल से छुड़ाया और मामला शांत किया। इस दौरान मेले में अफरा-तफरी मच गई। रात में ही मेला आयोजक ने कलाकारों की मंडली को मेले से निकाल दिया। कलाकार भी मेले से अपने सामान समेत चले गए।
मेला आयोजक उदयवीर सिह का कहना है कि मेले की इस प्रकार की घटना की जानकारी नहीं है। मेला चौकी प्रभारी प्रमेंद्र सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जबरन घर में घुसा दूधिया, महिला से की छेड़छाड़
संवाद सहयोगी,जागरण, चांदपुर (बिजनौर)। कस्बे के मुहल्ला पतियापाड़ा में दूध देने घर आने वाले दूधिया पर महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके मुहल्ले में आशियाना कालोनी का रहने वाला दूधिया दूध बेचने आता है। वह काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। 10 सितम्बर की शाम वह घर मे अकेली थी कि तभी दूधिया उसके घर में घुस गया तथा उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा। आरोपित ने उस पर शारीरिक संबध बनाने का दबाब भी बनाया। उसके शोर मचाने पर आरोपित वहां से चला गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।