Bijnor News : खो नदी का जलस्तर बढ़ा, तैर कर पार करते समय दो में से एक ग्रामीण तेज बहाव में बहा, मौत
Bijnor News बिजनौर के बढ़ापुर क्षेत्र में जहानाबाद खोबड़ा निवासी बलवंत सिंह उर्फ बंटी नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए। वह अपने साथी रोहित कुमार के साथ नजीबाबाद से लौट रहे थे। नदी में पानी का स्तर बढ़ने के कारण उन्होंने अपनी बाइक किनारे खड़ी कर दी थी। रोहित सुरक्षित बाहर निकल गया लेकिन बलवंत बह गए।
संवाद सूत्र, बढ़ापुर (बिजनौर)। बढ़ापुर क्षेत्र गांव जहानाबाद खोबड़ा निवासी ग्रामीण नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए। उनकी मौत हो गई।
बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम जहानाबाद खोबड़ा निवासी 40 वर्षीय बलवंत सिंह उर्फ बंटी अपने साथी रोहित कुमार के साथ देर शाम नजीबाबाद से वापस लौट रहे थे। खो नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण उन्होंने अपनी बाइक पास के स्टोन क्रशर पर खड़ी कर दी और गांव जाने को नदी को पार करने लगे।
नदी की बीच धार में पहुंचते ही बलवंत सिंह पानी के तेज बहाव में बह गया, जबकि रोहित नदी से बाहर निकल गया और ग्रामीणों को जानकारी दी। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा नदी में घंटों तलाश के बाद बलवंत का शव बरामद हुआ। इससे स्वजन में कोहराम मच गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बलवंत एक स्कूल की बस चलाते थे। उनके दो संतान एक लड़का और एक लड़की है।
यह भी पढ़ें- Bijnor: हादसे में साइकिल सवार की मौत, ड्राइवर भागने लगा तो राहगीर ने बाइक उसकी गाड़ी के आगे फेंककर रोका
मछली पकड़ने गया युवक डूबा, मौत
संवाद सहयोगी,जागरण, चांदपुर (बिजनौर)। खादर क्षेत्र में बहने वाले बाहे में मछली पकड़ने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। क्षेत्र के ग्राम ठेठ निवासी राजू कश्यप 30 वर्ष पुत्र बालू सिंह गुरुवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर बहने वाले बाहे में मछली पकड़ने गया था।
बरसात का मौसम होने से बाहा पानी से लबालब चल रहा है। मछली पकड़ते समय पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिरकर डूब गया। वहां मौजूद उसके साथी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। शोर मचाने पर खेतो में काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरो की मदद से शव बाहर निकलवाया। राजू के डूबने का पता लगते ही स्वजन में कोहराम मच गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।