Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर की फैक्ट्री में गैस रिसाव, पूरी तरह से बंद नहीं हुआ टैंक का वाल्व और फिर...

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:52 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के नगीना रोड स्थित मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री मालिक कुलदीप जैन ने बताया कि वाल्व ठीक से बंद नहीं होने के कारण रिसाव हुआ जिसे बाद में पीपीई किट पहनकर बंद कर दिया गया।

    Hero Image
    केमिकल फैक्ट्री में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव, अफरातफरी

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। नगीना रोड स्थित मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री बुधवार की दोपहर अचानक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। जिससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की रेस्क्यू यूनिट ने मोटर फायर इंजन द्वारा पंपिंग कर पानी का छिड़काव किया गया। यूनिट द्वारा अमोनिया के टैंक पर लगातार पानी डालकर अमोनिया को डायलूट (पानी द्वारा घोला गया व फैलने से रोकना) करते हुए मुख्य वाल्व को बंद कर दिया गया और अमोनिया गैस को फैलने से रोका गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक हुआ अमोनिया गैस का रिसाव

    नगीना रोड पर कुलदीप जैन की मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री है। बुधवार दोपहर तीन बजे फैक्ट्री में करीब 40 कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान अमोनिया गैस के टैंक से आयल व कचरा निकाल रहे थे। इसी बीच वाल्व ठीक से बंद नहीं हो पाया और अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। गैस चारों ओर फैलते ही वहां कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

    तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। सीएफओ अजय कुमार शर्मा दो फायर टैंकरों के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर कर्मियों ने अमोनिया टैंक पर पानी का छिड़काव किया गया। उसके प्रभाव को कम किया गया। फैक्ट्री कर्मचारी को साथ लेकर वाल्व को बंद करा दिया गया। इस दौरान फैक्ट्री में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

    फैक्ट्री प्रबंधन भी मौके पर पहुंच गया। गनीमत रही कि कोई नुकसान नहीं रहा और समय रहते स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कचरा निकालते समय वाल्व ठीक से बंद नहीं हो पाया। कोई नुकसन नहीं हुआ है। कर्मचारी निर्देशानुसार पीछे हट गए थे। पानी का छिड़काव करते हुए वाल्व बंद करा दिया गया। 

    फैक्ट्री मालिक कुलदीप जैन के अनुसार वाल्व पूरी तरह से बंद नहीं हो सका था, जिस कारण अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। फैक्ट्री प्रबंधन के पास पीपीई किट मौजूद है। किट पहन कर वाल्व को बंद कर दिया गया और सुरक्षा के सारे नियमों का पालन किया गया। सर्तकता अपनाते हुए दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। सभी कर्मचारी सुरक्षित है।