Bijnor: घर वाले करते थे परेशान, इसलिए चली गईं चारों सहेलियां, चंडीगढ़ में मिलीं, बोलीं रहना चाहती हैं आजाद
Bijnor News बिजनौर से लापता हुईं चार किशोरियों को पुलिस ने चंडीगढ़ से बरामद कर लिया। किशोरियां करीब डेढ़ महीने पहले घर से बिना बताए चली गई थीं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि घरवाले उन्हें परेशान करते थे जिसके चलते उन्होंने घर छोड़ने का फैसला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर : एक परिवार की चार किशोरियां डेढ़ महीने पहले एक साथ लापता हो गई थीं। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। सोमवार रात पुलिस ने चारों को चंडीगढ़ के एक मकान से बरामद कर लिया है। उन्होंने खुद को बालिग बताते हुए स्वेच्छा से जाने की बात कही हैं।
17 मई को घर से हो गईं थीं लापता
कोतवाली शहर के गांव निवासी एक परिवार की किशोरियां 17 मई की दोपहर घर से लापता हो गई थी। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। पीड़ित परिवार ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।
पुलिस टीम ने उनकी तलाश में दिल्ली, गाजियाबाद, उत्तराखंड सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी। वहीं पूछताछ के लिए कई युवकों को हिरासत में भी लिया।
पुलिस को सूचना मिली के लापता चारों किशोरी चंडीगढ़ स्थित एक मकान में रह रही है। सोमवार को सर्विलांस व पुलिस टीम ने चंडीगढ़ के मनी माजरा स्थित एक मकान से चारों को बरामद कर बिजनौर के थाने ले आई।
पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वह यहां रहकर एक गत्ता फैक्टरी में काम रही थीं।
स्वजन आए दिन उन्हें परेशान करते थे, इसलिए उन्होंने घर से निकलने की योजना बनाई। वह अपनी इच्छा से घर से आई हैं और स्वतंत्र रहना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें- Baghpat News: अपने घर प्रयागराज नहीं जाऊंगा, क्योंकि पापा बहुत मारते हैं, बागपत के थाने में बोला बालक
उधर स्वजन चारों को नाबालिग बता रहे हैं। चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार जादौन ने बताया कि चारों लड़कियों को बरामद कर लिया है। उनकी उम्र और बयान आदि की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।