Baghpat News: अपने घर प्रयागराज नहीं जाऊंगा, क्योंकि पापा बहुत मारते हैं, बागपत के थाने में बोला बालक
Baghpat News बागपत जिला निवासी नीरज गिरि को हरिद्वार में एक आठ वर्षीय बालक मिला। उसने बताया कि वह प्रयागराज निवासी है। उसके पिता उसे मारते हैं और उसे घर नहीं जाना है। नीरज उसे अपने गांव ले आए। पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन सेल को सूचना दे दी है जिससे बच्चे को उसके घर पहुंचाया जा सके।

संवाद सूत्र, बिनौली (बागपत) : शाहपुर बाणगंगा गांव निवासी व्यक्ति हरिद्वार में मिले आठ वर्षीय बालक को अपने साथ ले आया। वह बालक को लेकर मंगलवार को बिनौली थाने पहुंचा। पुलिस से पूछताछ के दौरान बालक ने बताया कि वह अपने घर प्रयागराज नहीं जाएगा क्योंकि 'पापा बहुत मारते हैं।'
नीरज गिरि हरिद्वार में जोमेटो व स्वीगी कंपनी में डिलीवरी ब्वाय हैं। पांच जुलाई की शाम नीरज हरिद्वार में भेल के पास रानीपुर मोड़ पर स्थित ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान करीब आठ वर्षीय बालक उनके पास आकर बोला 'अंकल जी मुझे अपने साथ ले चलो। मुझे मेरे पापा स्टेशन पर छोड़ गए हैं।'
नीरज बालक को अपने गांव लेकर आ आए। ग्रामीणों ने उससे बालक के बारे में जानकारी ली। आसपड़ोस के लोगों ने थाने पर सूचना देने को कहा। नीरज पत्नी पिंकी के साथ बालक को लेकर मंगलवार को बिनौली थाने पहुंचे तथा पुलिस को जानकारी दी।
वहां मौजूद एसएसआइ नरेश चंद यादव ने बालक से पूछताछ की। उसने अपना प्रयागराज का पता तथा अपने स्कूल का नाम भी बताया। घर जाने के बाबत पूछे जाने पर वह बोला कि 'अंकल मैं घर नहीं जाऊंगा' मेरे पापा मुझे बहुत मारते हैं।'
यह भी पढ़ें- Bijnor: घर वाले करते थे परेशान, इसलिए चली गईं चारों सहेलियां, चंडीगढ़ में मिलीं, बोलीं रहना चाहती हैं आजाद
यह सुनकर सब हतप्रभ रह गए। नरेश चंद यादव का कहना था कि इस बच्चे के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन सेल को सूचना दी गई है। जल्द बच्चे को उसके घर पहुंचा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।