Bhadohi: फर्जी कागजात पर बैंक से 25 लाख का लोन लेकर फरार इनामी गिरफ्तार, 2022 में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामले दर्ज
वाराणसी के चितईपुर की विवेकानंदपुरम कालोनी के 101 नंबर फ्लैट के रजिस्ट्री प्रपत्र बैंक में बंधक रखकर अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना के रेवना गांव निवासी लक्ष्मीशंकर मिश्र ने तीन फरवरी 2016 को भदोही यूनियन बैंक से 25 लाख का लोन करा लिया। शुरुआत में दो किस्त यानि 40 हजार रुपये उसने जमा किए उसके बाद वह फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। वाराणसी के चितईपुर की विवेकानंदपुरम कालोनी के 101 नंबर फ्लैट के रजिस्ट्री प्रपत्र बैंक में बंधक रखकर अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना के रेवना गांव निवासी लक्ष्मीशंकर मिश्र ने तीन फरवरी 2016 को भदोही यूनियन बैंक से 25 लाख का लोन करा लिया। शुरुआत में दो किस्त यानि 40 हजार रुपये उसने जमा किए उसके बाद वह फरार हो गया।
बैंक की नोटिस जारी होने के बाद भी उसका कोई जवाब नहीं आया। बैंक अधिकारियों ने कालोनी में उक्त फ्लैट की जांच की तो वह दूसरे के नाम निकला। तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुनील कुमार भगत ने भदोही कोतवाली में 9 फरवरी 2022 को धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
इस मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे लक्ष्मीशंकर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। शनिवार को उसकी लोकेशन प्रयागराज की मिली तो पुलिस टीम ने उसे वहां के संगम हास्टल चौराहे से गिरफ्तार किया।
25 लाख के लोन के लिए दो लोग बनें गवाह
लोन के लिए लगाए फर्जी कागजात
कई मोबाइल नंबर बदल गए थे पर पुलिस की थी नजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।