Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में परफ्यूम की एजेंसी दिलाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी का आरोपित गिरफ्तार

    भदोही में आशीष तिवारी नामक एक व्यक्ति ने डेनेवर परफ्यूम एजेंसी दिलाने के नाम पर वाराणसी चंदौली और भदोही के चार लोगों से 1.09 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया उस पर 15 हजार रुपये का इनाम था। आशीष और उसकी पत्नी के खिलाफ तीनों जिलों में मुकदमे दर्ज हैं।

    By Jitendra Upadhyay Edited By: Abhishek sharma Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:57 PM (IST)
    Hero Image
    एजेंसी दिलाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी का आरोपित गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, भदोही। वाराणसी, चंदौली और भदोही में डेनेवर परफ्यूम की एजेंसी दिलाने के नाम पर चार लोगों से चौरी थाना के चांदी गहना गांव निवासी आशीष तिवारी 1.09 करोड़ रुपये की ठगी की। तीनों जिलों में आशीष व उसकी पत्नी के नाम मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को वह ज्ञानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे यहियागंज थाना चौक लखनऊ से गिरफ्तार किया। उसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में ससुर ने बहू को क‍िया ट्रेंड, दोनों म‍िलकर चलाने लगे स्‍मैक का अवैध कारोबार

    अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि ज्ञानपुर के शिवरामपुर निवासी गोविंद कुमार दुबे ने 19 अप्रैल 2025 को चौरी के चांदी गहना निवासी आशीष तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि डेनेवर परफ्यूम की एजेंसी दिलाने के नाम पर आशीष ने उन्हें विश्वास लिया और उनसे 19 लाख 75 हजार 702 रुपये अलग-अलग समय में अपने पत्नी बीना तिवारी के खाते में मंगवा लिए। एजेंसी न मिलने पर उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उसने गाली-गलौच की और उनके घर में तोड़फोड़ की।

    यह भी पढ़ें पायरिया की वजह से 37 की उम्र में ही गायब हो गए सारे दांत, डाक्‍टर ने बताया यह उपचार

    उन्होंने कहा कि एजेंसी दिलाने पर उसने कई लोगों से धोखाधड़ी की है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जांच कराई तो उसके खिलाफ वाराणसी के चेतगंज थाना के नई सड़क निवासी सदफ आसमा ने चार जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। उनसे 35 लाख 29 हजार 990 रुपये की ठगी हुई। उन्होंने कहा कि वह उनके यहां सौदर्य प्रसाधन का सामान देने जाता था। उनके उनके यहां से ब्यूटी प्रोडेक्ट खरीदे और परफ्यूम की एजेंसी दिलाने के बहाने पैसा ले लिया। उसके बाद से वह गायब हो गया।

    यह भी पढ़ें सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने कालोनाइजर को मारी गोली, अस्‍पताल में मौत, देखें वीड‍ियो...

    तीसरा मामला चंदौली जिले के बलुआ थाना के रानेपुर का निकला। वह सौंदर्य प्रसाधन का सामान बेचने के लिए चंदौली तक जाता था। रानेपुर खंडवारी निवासी आशीष कुमार सिंह से उसका उत्पाद बेचने का झांसा देकर 28 लाख का ब्यूटी प्रोडेक्ट अपनी पत्नी बीना तिवारी के नाम की फर्म रूद्राक्ष इंटरप्राइजेज के नाम से उधार लिया। कहा वह पैसा दे देगा लेकिन वह गायब हो गया। उन्होंने बलुआ थाने में एक फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में दुर्गाकुंड इमामबाड़ा जमीन विवाद में नया मोड़, शिया सेंट्रल वफ्फ बोर्ड की जमीन होने का दावा

    इस तरह उसने की ठगी

    एएसपी ने बताया कि आशीष का यह पेशा था। वह एमएस विराट इंटरप्राइजेज में सेल्समैन का काम करता था। धोखाधड़ी में वहां से हटा दिया गया। उसने अपनी पत्नी के नाम से मां चंडिका एजेंसी फर्म बना ली। इसके माध्यम से लोगों को एजेंसी दिलाने के नाम पर पैसा वसूलता था और गायब हो जाता।

    दूसरा आरोपित चल रहा फरार

    पुलिस के अनुसार ठगी के इन मामलों में उसकी पत्नी बीना तिवारी भी बराबर की हकदार रही है। पुलिस टीम को उसके गांव चांदी गहना में कोई नहीं मिला। पर उसकी लोकेशन लखनऊ में मिलने पर गिरफ्तारी की गई। उसकी पत्नी फरार चल रही है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में जेल से छूटते ही रौनक अली ने फ‍िर से हिंदू किशोरी का कर ल‍ि‍या अपहरण