Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय- दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' 19 सितंबर को होगी रिलीज

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    शांतनु गुप्ता द्वारा लिखित अजेय टू योगी आदित्यनाथ पुस्तक पर आधारित बॉलीवुड फिल्म अजेय दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी 19 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन को दर्शाया गया है जिसमें उनके बालक से योगी बनने और फिर मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है।

    Hero Image
    फिल्म अजेय दी अनटोल्ड स्टोरी आफ ए योगी में मूंसीलाटपुर निवासी अभिनेता मोनी राय। सौ: स्वयं

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर शांतनु गुप्ता की लिखी पुस्तक 'अजेय टू योगी आदित्यनाथ' पर वालीवुड बायोपिक मूवी अजेय दी अनटोल्ड स्टोरी आफ ए योगी तैयार की है। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशक रवींद्र गौतम ने एक बालक के योगी बनने और योगी से सफल राजनेता व उनकी लोकप्रियता को फिल्माया है। फिल्म में भदोही जिले के मूंसीलाटपुर निवासी माेनी राय एक आइपीएस अधिकारी की भूमिका हैं। उन्हें उनकी सुरक्षा का जिम्मा मिलता है।

    यह भी पढ़ेंकथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़कीं बनारस की मह‍िलाएं, पोस्‍टर पर ल‍िखा- 'मैंने चार बार मुंह मारा, माथे पर लिखा था टेस्ट ड्राइव', देखें वीड‍ियो...

    फिल्म में वह एसीपी अखिलेश त्रिवेदी की भूमिका मेें और एक सभा में उनकी सुरक्षा को लेकर भीड को हटाने का प्रयास करते हैं लेकिन भीड़ योगी की ओर बढ़ती जाती है, उस सीन में वह कुछ नाराजगी जताते दिखते हैं। कई इस तरह के सीन हैं जिसमें उनकी भूमिका कुछ इसी तरह की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन बनी यह फिल्म काफी चर्चा में है। वहीं मोनी राय की भी जिले में खूब चर्चा हो रही रही है।

    दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह योगी आदित्यनाथ के बड़े फैन हैं, उनके बचपन से लेकर अब तक के जीवन पर यह फिल्म बनी है। इसमें मुख्य भूमिका में परेश रावल व दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं। वह बालक से कैसे योगी बने, कैसे राजनीति में आए, सांसद, सीएम बने, उनके बेबाक बोल, स्वच्छंद विचार, योजनाओं पर अमल कराना, गरीबों से मिलना, उनकी समस्याओं को निबटाना सभी इसमें है। बताया कि 2012 में पढ़ाई के बाद वह मुंबई चले गए।

    यह भी पढ़ें Deepawali 2025 : कार्तिक अमावस्या इस बार दो दिन, 20 या 21 अक्टूबर, कब मनाएं दीपावली? काशी के ज्‍योत‍िष‍ियों ने बताई सही त‍िथ‍ि

    पहली फिल्म दी अटैक्स आफ 26/11 में काम किया। टीवी सीरियल लाडो व उड़ान समेत दस धारावाहिकों ने उन्होंने काम किया तो वह फिल्म जगत में चर्चा में आ गए। बताया कि वह लगभग 20 फिल्मों में बड़े स्टारों के साथ काम कर चुके हैं। ज्यादातर में पुलिस की भूमिका निभाई है।

    निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म दी अटैक्स आफ 26/11 2013 में रिलीज हुई थी, उसमें आतंकवादी की भूमिका निभाई, उनके अभिनय की सराहना हुई। अजय देवगन की फिल्म भोला में भी उन्होंने इंसपेक्टर की भूमिका निभाई और उन्हें गिरफ्तार किया था। विक्रम भट्ट की फिल्म हेट स्टोरी-2, एमएस धोनी समेत अनेक फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

    यह भी पढ़ेंVaranasi Flood Report : वाराणसी में गंगा का कहर जारी, बाढ़ से 90 गांव डूबे, हजारों लोग हुए बेघर