बस्ती में टला बड़ा हादसा: वंदे भारत ट्रेन से टकराया सांड, 24 मिनट बभनान में खड़ी रही ट्रेन
उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बस्ती में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब गोरखपुर से आ रही वंदे भारत ट्रेन एक सांड से टकरा गई। चालक की सूझबूझ से ट्रेन रोक ली गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन 24 मिनट तक बभनान में खड़ी रही। घायल सांड का इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, बभनान, बस्ती। गोरखपुर गोंडा रेल खंड के बभनान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के समीप उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब गोरखपुर की तरफ से आ रही अप बंदे भारत ट्रेन से एक सांड टकरा गया। यह तो गनीमत रहा कि चालक की नजर दूर से ही सांड पर पड़ गई और वह इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की गति को नियंत्रित कर दिया।
बुधवार की सुबह 7:21बजे गोरखपुर से चलकर अयोध्या लखनऊ होते हुए इलाहाबाद जाने वाली वंदे भारत ट्रेन बभनान से रनथ्रू गुजर रही थी कि स्टेशन के पश्चिमी छोर पर शुगर साइडिंग के समीप ट्रैक पर अचानक एक सांड आ गया । चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना चाहा पर सांड ट्रेन से टकरा गया। जिसके चलते ट्रेन 7:21 से 7:45 तक बभनान में खड़ी रही।
घायल सांड का इलाज चल रहा है। जागरण
इसे भी पढ़ें- PM Awas Yojana की शर्तों में हुआ बड़ा बदलाव, अगर माता-पिता ले चुके हैं आवास का लाभ तो अब बेटे नहीं होंगे पात्र
ट्रेन खड़ी होने की सूचना पर तत्काल परिचालन विभाग के पॉइंट मैन सहित गेटमैन भी मौके पर पहुंच गए। मृत सांड को हटा हटाकर ट्रैक को साफ कर आवागमन के लिए बहाल किया तब जाकर ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो पाई । वहीं ट्रेन की ठोकर से घायल हुए सांड की जानकारी पर करनपुर बभनान के ग्राम प्रधान प्रिंस त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए और डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज करवाया।
ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा खुल गया। जागरण
उन्होंने बताया कि सांड के रीढ़ की हड्डी टूट गई है। दोनों पैर भी बुरी तरह से छतिग्रस्त है। सांड को सुरक्षित स्थान पर भिजवाने में लगे हुए हैं। इस संबंध में आन ड्यूटी रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि वंदे भारत से एक सांड टकरा गया था। ट्रैक साफ होने के बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
इसे भी पढ़ें- Digital Arrest: रेशम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को 17 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगे 78 लाख रुपये
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।