Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती में दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, दो की मौत; 15 घायल

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 02:03 PM (IST)

    बस्ती जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया है।

    Hero Image
    राष्ट्रीय राजमार्ग पर विक्रमजोत कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर बस। जागरण

     जागरण संवाददाता, बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर विक्रमजोत कस्बे के समीप शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस सीमेंट लदे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। घटना को लेकर लोगों में अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया। जहां चिकित्सकों नें दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

    गंभीर रूप से घायल बिहार प्रदेश के मोतिहारी जिले के मंडेवापतौरा निवासी सीमा खातून पत्नी सिराज मोहम्मद, बिशुनपुर बसंत थाना फेनहारा निवासी रणधीर सिंह पुत्र रामकिशोर, सायपुर भाटा निवासी कृष्ण नंदन पुत्र सत्यदेव , परसौनी दताही निवासी रोहित सिंह पुत्र चितरंजन, गोपालगंज के सलेमपुर मलाही थाना सिहवलिया निवासी मजेटर साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, सोनेलाल साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, यादवपुर निवासी विक्की कुमार पुत्र स्वामीनाथ सहित सात की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या जनपद की दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

    सड़क हादसे में दो की मौत से हड़कंप। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    इसे भी पढ़ें- Basti Accident: मैजिक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, प‍िता की हालत गंभीर

    वही मामूली रूप से चोटहिल घायलों सिवान जनपद के निवासी अर्जुन पुत्र बच्चू लाल, अन्हारी थाना डीघ निवासी तलिका पत्नी सुनील कुमार, गोपालगंज के दुर्गा चौक निवासी गुड्डू कुमार पुत्र परमानंद, हसनपुर निवासी अशोक पुत्र साधू शाह, राजस्थान के जयपुर निवासी सलमान पुत्र सलीम सहित आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

    थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भीमराम पुत्र रामदयाल गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है। वहीं दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया।

    इसे भी पढ़ें-  एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का शिकार हुए केंद्रीय मंत्री, विमान में कैद रहे यात्री; इस वजह से मचा हड़कंप