Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti Accident: मैजिक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, प‍िता की हालत गंभीर

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 02:44 PM (IST)

    यूपी के बस्‍ती ज‍िले में मंगलवार को एक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई जबक‍ि प‍िता घायल हो गए। हादसा वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित कोडरी गांव के सामने हुआ। तीनों बाइक पर सवार थे। मैजिक की टक्‍कर के बाद मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। प‍िता की हालत को देखते हुए उन्‍हें रेफर क‍िया गया है।

    Hero Image
    मैज‍िक से टक्‍कर के बाद क्षति‍ग्रस्‍त बाइक।

    जागरण संवाददाता, बस्ती। बस्‍ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित कोडरी गांव के सामने मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे मैजिक व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मय फोर्स ने 108 की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भिंजवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी 36 वर्षीय पिंटू उर्फ मायाराम चौधरी अपने पिता तुलसीराम (60) व मां करमा देवी (56) को एक बाइक पर बैठाकर इलाज कराने बस्ती जा रहे थे। पिंटू के मां को लकवा मारा था, जिसके इलाज के ल‍िए बस्ती जा रहा था। कोडरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही एक मैजिक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बेटे पिंटू व इसकी मां करमा देवी की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मौके पर पहुच कर तीनो को 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई में जुट गई हैं। मृतक पिंटू अपने दो भाइयों में छोटा था जो बाहर रह कर बढईगीरी का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही गांव के व अगल-बगल के रिश्तेदार समेत में घटना स्थल पहुंच गए।

    यह भी पढ़ें:  Basti News: बस्ती में भूमि विवाद को लेकर मचा हड़कंप, चाचा ने की भतीजे की हत्या; गिरफ्तार