UP के इस शहर में 35 लाख से बनेगा नया फीडर, दूर होगी उपभोक्ताओं की बिजली समस्या
बस्ती के बहादुरपुर में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ करने के लिए एक नया फीडर बनेगा। 33 लाख की लागत से बनने वाले इस फीडर से लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी और फाल्ट में कमी आएगी। नहर की पटरी से सपहा गांव तक सात किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी। एक माह में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

संवाद सूत्र, रखौना, बस्ती। 33/11 विद्युत उपकेंद्र बहादुरपुर के बहादुरपुर द्वितीय फीडर का लोड कम करने के लिए एक नया फीडर बनेगा। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। 33 लाख रुपये की लागत से 224 पोल का सात किलोमीटर लंबा लाइन बनेगा।
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी निसार कंट्रेक्शन को मिली है। नये फीडर का निर्माण हो जाने से लो वोल्टेज की समस्या दूर होने के साथ फाल्ट में भी कमी आएगी।
उपकेंद्र से जुड़े गांवों को चार फीडरों के द्वारा 11 केवी की बिजली आपूर्ति की जाती है। बहादुरपुर द्वितीय फीडर पर पिपरा गौतम, प्रतापपुर व बहादुरपुर प्रथम फीडर से दो गुना लोड़ रहता है। गर्मी के दिनों में अन्य फीडरों पर 80-90 एम्पीयर लोड रहता है, लेकिन बहादुरपुर द्वितीय पर यह 180-190 के बीच होता है।
गांव की संख्या और दूरी अधिक होने के कारण आए दिन लोकल फाल्ट की समस्या खड़ी होती है। ओवर लोड से उपकरणों में भी खराबी आती रहती है। विभाग ने ऐसे फीडर के विभाजन का प्रस्ताव करीब छह माह पहले संबंधित उपकेंद्र के अभियंता से मांगा था।
यह भी पढ़ें- झरिया में बारिश ने बढ़ाई अग्नि प्रभावितों क्षेत्रों की परेशानी, गैस रिसाव से लोगों का जीना हुआ मुश्किल
स्वीकृति से लेकर निविदा का कार्य पूरा हो चुका है। नहर की पटरी होते हुए सपहा गांव तक सात किलोमीटर लंबी लाइन तैयार होगी। जिससे बहादुरपुर द्वितीय फीडर के करीब आधे गांव को जोड़ा जाएगा।
उपकेंद्र के अवर अभियंता शहनवाज आलम ने बताया कि एक माह में निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। फीडर अलग हो जाने से आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी। उपकरणों पर भी अधिभार नहीं पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।